10+ Online Business Ideas In Hindi 2024 | Online Business Without Investment In Hindi

0

आज हम इस पोस्ट में 10+ Online business ideas in hindi के बारेमे जानेंगे। लगभग सभी को ऐसा लगता है की हम अपना कोई ना कोई part time business शुरू करें, वह भी without investment और अच्छे पैसे कमायें।

लेकिन दोस्तों हम इस बात से पहले ही चिंतित रहते है जैसे की, किसी भी प्रकार के बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए कितना खर्चा आयेगा, जो बिज़नेस हम शुरू करेंगे उससे हमे फायदा होगा क्या? ऐसी बहुत सी बाते है, जो हमे अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने के लिए प्रॉब्लम खड़ी कर सकते है।

तो आज हम इस पोस्ट में आपको ऐसे ही कुछ ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज के बारे में बतायेंगे की, इसमे आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्ट या कोई भी खर्चा नही करना पड़ेगा। बल्कि आप इस online working में ज्यादा मेहनत करके बहुत से पैसे भी कमायेंगे और तो और ये अपना खुद का बिज़नेस भी होगा, या आप इसे part time business के रूप में भी कर सकते है।

online business ideas in hindi, part time business ideas in hindi, without investment business in hindi, online business without investment in hindi, online business ideas without investment, online business ideas in india hindi, ऑनलाइन जॉब हिंदी, लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस, डिजिटल बिज़नेस आइडियाज, ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज,

(toc)

Online Business Ideas In Hindi - Part Time Business Ideas In Hindi

निचे हमने आपके लिए डिजिटल बिज़नेस आइडियाज और ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज की लिस्ट के साथ जानकारी भी प्रदान की है। तो दोस्तों चलते है और जानते है की, इन Online Business Ideas में ऐसे कोन-कोन से प्रकार के बिज़नेस आते है, जो हम आसानी से without investment फुल-टाइम, पार्ट-टाइम या घर बैठे कर सकते है।

1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing यह एक पैसे कमाने का online business है, जिससे आपकी अच्छे से कमाई हो सकती है। आज बहुत से लोग ऐसे है जो Affiliate Marketing द्वारा अच्छे पैसे कमा रहे है।

दोस्तों अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है, तो इसके लिए आपके पास एक Website, Blog या Facebook page होना जरूरी है। आपका Blog या आपकी Website जिस टॉपिक से जुडी हुई है उससे रिलेटेड जो भी प्रोडक्ट्स है उसका Affiliate करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

आप Whats App, Face book या फिर किसी सोशल मिडिया से जॉइन होकर आप प्रोडक्ट्स को promote कर सकते है। इसलिए Affiliate Marketing जैसा ऑनलाइन बिज़नेस करके आप बहुत से पैसे कमा सकते है।

आपको इस Affiliate marketing business के लिए किसी भी कंपनी का Affiliate Program जॉइन करना होता है, ये बहुत ही आसान और बिलकुल फ्री होता है। मार्केट प्लेस में बहुत सी online company है जैसे की, Amazon, Flipcart, EBay, Snap deal, Jabong, Host Gator, Blue Host, ClickBank, Digistore24 इत्यादी। यह ऐसी साइट्स है जो Affiliate Program प्रोवाइड करती है, और आपको अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर के सेल करने के बदले बहुत ही अच्छा कमीशन देती है।

ये भी पढ़े: Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाये

2. Selling Products Online

Online Product Selling: ई-कॉमर्स वेबसाइटों, जैसे ईबे, फ्लिपकार्ट, मिशो, अमेज़ॅन इत्यादी शौपिंग साईट पर ऑनलाइन उत्पादों को बेचकर पैसे कमाने का यह बहुत जबरदस्त तरीका है। यदि पास अच्छे और मांग वाले उत्पादों की जानकारी है और जो उपभोक्ताओं द्वारा दैनिक उपयोग किए जाते हैं, ऐसे प्रोडक्ट की आप ऑनलाइन बिक्री शुरू कर के अपना ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस शुरू कर सकते है।

यह ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग बिजनेस परेशानी मुक्त है, क्योंकि कई ई-कॉमर्स साईट विक्रेताओं के साथ सहयोग करने और अपने उत्पादों को आसानी से बेचने का अवसर प्रदान करते हैं। इन्वेंट्री प्रबंधन से लेकर शिपिंग और प्रोडक्ट्स फोटोशूट तक, सभी सेवाएं ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल द्वारा प्रदान की जाती हैं।

3. Freelancing

आप घर बैठे ही Freelancing से अच्छा पैसा कमा सकते है और यह आपकी skill को बढ़ावा देने में मदद करता है। इसमे आप जितना ज्यादा बेहतरीन काम करेंगे उतना पैसा भी कमायेंगे।

Freelancer यह Online या Offline Project के लिए काम करती है। अगर आप फ्रीलांसिंग से कमाई करना चाहते है, तो आप Freelancing Website जैसे की, freelancer.com, Upwork.com, guru.com इत्यादी का उपयोग कर सकते है।

सबसे पहले आपको ऐसी Freelancing website पर अपना एक account बनाना पड़ेगा और एक अच्छा Profile बनाकर उसमे आपकी कुछ जानकारी डालनी होंगी जैसे की, आपका working experience, आप कैसा और किस प्रकार का काम करना चाहते है इत्यादी।

आप Freelancing पर कोई भी काम कर सकते है जैसे की, Video Editing, Website Design, SEO, Consultancy, Programming, Graphics designing, Logo Design, आर्टिकल लिखना, Office work, इत्यादी काम करके आप घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकते है। और यह काम आप मोबाइल या कंप्यूटर से भी कर सकते है।

ये भी पढ़े: Freelancing क्या होता है और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाये

4. Blogs या Websites

इस online business ideas में Blogs या Websites यह एक बहुत ही अच्छा और फायदेमंद बिज़नेस है, blogger.com का उपयोग करके आप अपना free blogs या website शुरू कर सकते है, या कुछ पैसा खर्च करके आप Wordprees पर प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है।

Godaddy.com जैसी Domain Provider Company है जिससे से आप डोमेन खरीद सकते है और अपने Website को Custom Domain Name लगा सकते है।

Blogs शुरू करने के लिए आपको एक ऐसा टॉपिक सिलेक्ट करना होंगा, जिसके बारे में आपको पहले से ही रूचि हो और आपको उस विषय के बारेमे अच्छा knowledge हो।

लेकिन दोस्तों आपको ऐसा लगेगा की blogs या website शुरू करने के बाद आपकी income भी तुरंत ही शुरू होगी, ऐसा नही है इसलिए आपको कम से कम 6-7 महीने मेहनत करनी पडती है। एक बात ध्यान रखे की, जब भी आप अपने साईट पर पोस्ट या article लिखते है, तब पढनेवाले व्यक्ति को आसानी से समझ में आये ऐसे शब्दों में लिखे।

5. Online Data Entry Job

दोस्तों online business ideas में Online Data Entry Job यह भी एक बहुत अच्छा काम है, जो आप आसानी से कर सकते है। अगर आपको Computer पर अच्छे तरीके से और तेजी से काम करने का अनुभव है और आपकी typing की speed भी अच्छी है, तो आप भी Data Entry का Job करके अच्छी कमाई कर सकते है।

Data Entry Job के लिए आपको बहुत सी Website मिल जाएँगी जैसे की, digitizeindia.gov.in, freelancer.com, Upwork.com, guru.com इत्यादी। आपको सिर्फ इन website पर जाकर रजिस्टर करना होगा और उसके बाद आप को data entry काम मिल जायेंगा जिससे आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है।

6. Writing Quality Articles

दोस्तों अगर आप article लिखना पसंद करते है और आपकी writing skill भी अच्छी है, तो आपके लिये यह एक बहुत अच्छा जॉब हो सकता है। ऐसी कुछ websites है जहा पर जाकर आप अपने article को सबमिट कर सकते है। जैसे Cracked.com, Uxbooth आदि साईट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन करके अपने article या पोस्ट को सबमिट करके अच्छे पैसे कमा सकते है।

कुछ blogger ऐसे होते है, उन्हें अपने blog या website को पब्लिश करने के लिए अच्छे quality article की जरूरत होती है और वह ओनर एक पोस्ट या आर्टिकल लिखने के लिए एक अच्छी रक्कम दे सकता है।

आप ऐसे blogger या website owner के लिए अच्छे Quality Articles लिखकर Online money earn कर सकते हो, या फिर आप अपने article को सेल करके भी पैसे कमा सकते हो।

7. Online Website Design

जिन व्यक्ति को Website Design में बहुत रूचि है, उनके लिए यह एक बहुत अच्छा बिज़नेस हो सकता है। आज बहुत से blogger या website ओनर ऐसे है, जो अपनी वेबसाइट या ब्लॉग अच्छा और प्रोफेशनल दिखने के लिए अपनी साईट में creative design डालना पसंद करते है, जिसके लिए वह वेबसाइट डिजायनर को ढूढ़ते है।

अगर आपकी कोई website हो तो आपको अपने वेबसाइट पर क्रिएटिव डिजाईन जरूर डालना चाहिए। आप ऑनलाइन वेबसाइट डिजाईन द्वारा अच्छी कमाई कर सकते हैं और आपकी skill को भी बढ़ावा मिलेगा और आपकी काम करने की उम्मीद भी बढ़ जायेगी।

विदेश में Website Design के लिए बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं, आप Website Design की सेवा प्रोवाइड करके अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकते है।

8. Social Media Marketing

कोई भी company, shop, website, blog, YouTube channel, product या फिर कोई video शेयर करके उसे प्रमोट करना चाहते है, तो आप Social Media का उपयोग कर सकते है।

आप SMM - Social Media Marketing के लिए, Facebook, Linkedin, Twitter, Instagram, Pinterest इत्यादी का उपयोग कर सकते है, और इनके प्रमोशन के लिए आप सही चार्ज लेकर घर बैठे अच्छी कमाई भी कर सकते है।

9. Online Teaching

आज बहुत ऐसे लोग है जिन्हें किसी ना किसी फ़ील्ड या क्षेत्र में बहुत अच्छी जानकारी होती है, या फिर वह किसी क्षेत्र में एक्सपर्ट है। ऐसे लोगो के लिए online teaching करने का एक अच्छा बिज़नेस हो सकता है।

Online teaching करने के लिए आपको कही बाहर जाने की जरूरत भी नही पडती, आप घर बैठे ही आपकी पसंद की field सिलेक्ट करके online teach कर सकते है, जिससे आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हो।

10. Technical Support

दोस्तों Technical Support से भी आप पैसे कमा सकते है। Technical Support टॉपिक पर भी आप वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है, उसमे आप टेक्निकली प्रॉब्लम solve करने के तरीके बता सकते है।

आप वेबसाइट, प्रोगामिंग, SEO, इंजीनियरिंग या किसी Technical field में आनेवाले सभी प्रॉब्लम का समाधान करने के लिए आप इन विषय पर वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है, ऑनलाइन सर्विस दे सकते है, Tutorial बना सकते है, या आप इन सब के बारेमे e-book बनाकर और ऑनलाइन सेल कर सकते है।

See Also:
1. How To Start Business In Hindi, बिजनेस कैसे करे?
2. What Is Digital Marketing In Hindi
3. Freelancing, Freelancer क्या है और कैसे बने?

तो दोस्तों आशा करते है की, आपको 10+ Online Business Ideas In Hindi, Part Time Business Ideas In Hindi की यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। आपको किसी प्रकार का online business करना है और वह भी कोई खर्चा न करके तो आपको हमारी इस पोस्ट से बहुत मदद मिलेंगी। यदि आपके कुछ सवाल हो तो हमें कॉमेंट्स कर के पूछ सकते है और यह पोस्ट अपने दोस्तों में शेयर करना ना भूलें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)