What Is E-Commerce In Hindi: आज marketplace में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो ऑनलाइन ही अपने वस्तुओं और सेवायों को खरीदते है या बेचते है। आजकल ज्यादातर लोग internet की माध्यम से ही ऑनलाइन सामान ख़रीद रहे है। यह इंटरनेट पर एक प्रकार का business ही होता है, जिसे E-business भी कहा जाता है।
E-business जिसे E-Commerce भी कहते है, इ-कॉमर्स का अर्थ यह होता है की, किसी product या services की online ख़रीदी या बिक्री करना। तो निचे इ-कॉमर्स क्या है, इ कॉमर्स के प्रकार, advantages of e-commerce in Hindi, E-Commerce Website कोनसी है, e-commerce examples और इसके बारे में और भी कुछ जानकारी जानेंगे।
(toc)
E-Commerce Full form
‘Electronic Commerce’ यह E-Commerce का पूरा नाम है।
What is E-Commerce in Hindi - इ-कॉमर्स क्या है?
e-commerce meaning in Hindi: E-Commerce यह internet पर एक प्रकार का business है, इसे E-business भी कहते है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के द्वारा यानि internet की मदद से किसी product या service को खरीदना या बेचना इसे ही E-Commerce कहते है।
Electronic Commerce यह इंटरनेट के माध्यम से व्यवसायों द्वारा विभिन्न उत्पादों और सेवाओं की खरीद-बिक्री की एक प्रक्रिया है। आजकल ई-कॉमर्स यह उन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गया है, जो अलग-अलग चीजों को खरीदना और बेचना चाहते है, क्योंकि यह सुविधा रिटेलर विक्रेताओं को लागत मे लाभ और ग्राहकों को लागत बचत प्रदान करता है।
Scope Of E-commerce In Hindi
ई-कॉमर्स के अंतर्गत इंटरनेट पर online shopping, online payment, online ticket booking, EDI – Electronic data interchange, internet banking, mobile banking जैसे काम किये जाते है और यह सब e-commerce examples है, जो हम घर बैठे आसानी से कर सकते है। इसलिए यह इंटरनेट पर ऑनलाइन किया जाने वाला एक सबसे महत्वपूर्ण कार्य बन गया है और यह सेवा 24 hours शुरू रहती है, इसलिए हम कही से और कभी भी online shopping कर सकते है।
Types of E-Commerce in Hindi
E business types: E-Commerce business models यानि E-Commerce के प्रकार को आमतौर पर नीचे दिए गये categories में वर्गीकृत किया जाता है। तो ई-कॉमर्स के प्रकार के बारे में जानेंगे।
- Business to Business
- Business to Consumer
- Consumer to Consumer
- Consumer to Business
- Business to Administration
- Consumer to Administration
तो इन प्रकारों के बारे में हम निचे विस्तार से जानेंगे।
1. Business to Business E-commerce (B2B)
Business to Business इस तरह के E-commerce में सामान और सेवायों से संबंधित सभी प्रकार के व्यवहार, लेन देन का समावेश होता है। इस प्रकार में मुख्यतः दो व्यवसायों के बिच लेन देन किया जाता है।
जैसे की एक business organisation अपने product बनाकर किसी दूसरे business organisation को बेचता है, इसमे retailers के साथ साथ wholesalers और उत्पादक का भी समावेश होता है।
2. Business to Consumer E-commerce (B2C)
Business to Consumer ( B2C ) E commerce मे बिज़नेस और कंज्यूमर यानि कारोबार और ग्राहकों के बीच लेन-देन होता है। आज Flipkart, Amazon, Aliexpress जैसी कुछ website है जहा से हम कोई भी product order करके ख़रीद सकते है। आज B2C E-commerce का ही ज्यादातर उपयोग हो रहा है।
Amazon, Flipkart, Myntra जैसी electronic shopping sites पर आपको जो चाहे वह product मिल जायेंगे और आप वह online order करके ख़रीद सकते है।
3. Consumer to Consumer E-commerce (C2C)
दो ग्राहकों के बीच उत्पादों और सेवाओं की लेन देन होती हैं। OLX, Ebay, quicker जैसी website पर हम कोई भी पुरानी वस्तुओं को online ख़रीद सकते है या बेच सकते है। एक consumer website के माध्यम से अपना कोई product किसी दूसरे consumer को बेचता है।
4. Consumer to Business E-commerce (C2B)
C2B E-commerce में Consumer अपने product या service को किसी company को बेचता है, इसमे बेचने और खरीदने की process पूरा उलटा होता है। इसमे व्यक्ति अपनी वस्तुओं या सेवाओं को बनाते हैं जैसे की, किसी कंपनी के लिए logo या site, Design elements, Royalty free photographs बनाकर कंपनियों को बेचते हैं। यह काम आप freelancer जैसी websites से कर सकते है।
5. Consumer to Administration E-commerce (C2A)
Consumer to Administration E-commerce Model मे व्यक्तियों और प्रशासन के बीच इलेक्ट्रॉनिक लेन देन किया जाता है। distance learning (दूरस्थ शिक्षा), information sharing (सूचना साझा करण ), electronic tax filing (इलेक्ट्रॉनिक कर दाखिल करना ) यह C2A E-commerce Model के कुछ examples है, जो website द्वारा किये जाते है। C2A यह G2C यानि Government to Citizen इस नाम से भी जाना जाता है।
6. Business to Administration E-commerce (B2A)
G2A E-commerce में कंपनियों और लोक प्रशासन के बीच लेन देन होते हैं। B2A को G2A यानि Government to Business इस नाम से भी जानते है। इसमे विभिन्न सेवाओं, जैसे कि social security (सामाजिक सुरक्षा), employment (रोज़गार), legal documents (कानूनी दस्तावेज़ों), इत्यादि का समावेश होता है।
Benefits of E-Commerce - इ कॉमर्स के फ़ायदे
Advantages of e-commerce in hindi: उपर हमने E-Commerce के विभिन्न प्रकारों के बारे में जाना है और E- Commerce का उपयोग करने से हमे बहुत benefit मिलते है, तो आगे हम इ कॉमर्स के फ़ायदे क्या है यह जानेंगे:
- Internet पर सभी प्रकार के product मिलते है और कोई भी वस्तु ख़रीदने के लिए कहा बाहर जाने की जरूरत नही होती, आप घर बैठे online product order कर सकते है और वह प्रोडक्ट अपने घर पर ही डिलीवर हो जाते है।
- इ-कॉमर्स का उपयोग करने के लिए कोई समय नही रहता आप जब चाहे तब online shopping का फ़ायदा उठा सकते है। Online shopping service 24 hours शुरू रहती है।
- Online ख़रीददारी करने के लिए बहुत सी website है इससे आप कोई product और उनकी क़ीमत को compare कर सकते है।
- Internet द्वारा सभी प्रकार के product और services कस्टमर तक आसानी से पहुँच सकते है।
- Online shopping करने से payment fast होता है, क्योंकि मोबाइल ट्रांजेक्शन या net banking का उपयोग होने के कारण पेमेंट फास्ट होता हैं।
- इ-कॉमर्स का ऑनलाइन उपयोग होने के कारण किसी प्रकार के documents की जरूरत नही पड़ती।
- E-Commerce यह business process को सरल और कुशल बनाने के लिए बहुत मदद करता है।
- इ-कॉमर्स उत्पादों की लागत कम करने में मदद करता है।
- E-Commerce company की ब्रांड को अधिक बेहतर बनाता है।
- E-Commerce से National और International online shopping की डिमांड बहुत बढ़ रही है।
Disadvantages of E-Commerce
E-Commerce का उपयोग करने से जैसे हमे फ़ायदे होते है वैसे ही कुछ नुकसान भी देखने को मिलते है। तो दोस्तों नीचे हम इ-कॉमर्स के नुकसान - Disadvantages of e-commerce के बारेमे जानेंगे:
- आप online जो कुछ भी प्रॉडक्ट खरीदते है तो उस product को नज़दीक से देखकर चेक नही कर सकते है। इसी कारण से low quality product या defective product भी आपके घर पर डिलीवर हो सकते है।
- कभी कभी ऐसा होता है की, आपको ख़राब क्वालिटी के प्रोडक्ट मिलने पर आप उसके बारे में कोई शिकायत नही कर सकते। इसलिए कस्टमर को अच्छी सर्विस नही मिल सकती। और उनका टाइम और पैसों का भी नुकसान हो जाता है।
- Online shopping करने के लिए आपको अपने पर्सनल डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी देनी पड़ती है। इसकी वजह से कभी कभी आपकी इनफॉर्मेशन भी चोरी हो सकती है।
- Online website में आपको एक साथ बहुत सी वस्तुए दिखाई देती है। इसकी वजह से हम अनचाहे या अनावश्यक वस्तूए भी खरीदते है।
Top 10 E Commerce Websites
E-commerce websites list: आपको internet पर ऐसी बहुत सी website मिल जाएगी है जिससे आप आसानी से जब चाहे तब online shopping कर सकते है, तो Top E - Commerce Website कोनसी है यह हम देखते है।
List of Online Shopping Sites in India / E-Commerce Websites in World
- Amazon.com
- Snapdeal.com
- Flipkart.com
- Homeshop 18
- Infibeam.com
- Jabong
- Shopclues
- Infibeam.com
- Yebhi
- Quiker
- eBay
- Walmart
- Alibaba
- Taobao
- Overstock
तो अगर आपको इंटरनेट के माध्यम से online shopping करनी है। तो उसके पहले आपको उस website के बारे में पूरी और सही जानकारी मिलना बहुत जरूरी है। नही तो आपका नुकसान भी हो सकता है।
See Also:
1. E Governance In Hindi - ई-प्रशासन क्या है?
2. 10+ Best Online Business Ideas In Hindi
3. डिजिटल मार्केटिंग क्या है, डिजिटल मार्केटिंग कैसे करे?
4. Freelancing क्या है और फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाये?
5. Stenographer, Stenography क्या है?
6. 10+ Online Business Ideas In Hindi
FAQs For E-Commerce
E-Commerce का full form क्या है?
Electronic Commerce यह E-Commerce का पूरा नाम है।
इ-कॉमर्स क्या है?
E-Commerce यह internet पर एक प्रकार का business है, इसे E-business भी कहते है। इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के द्वारा यानि internet की मदद से किसी product या service को खरीदना या बेचना इसे ही E-Commerce कहते है।
ई-कॉमर्स के प्रकार कितने है?
ई-कॉमर्स के प्रकार इस तरह है: 1. Business to Business 2. Business to Consumer 3. Consumer to Consumer 4. Consumer to Business 5. Business to Administration 6. Consumer to Administration.
आशा है की, आपको E-Commerce के बारे में काफ़ी जानकारी मिली होंगी। और आशा करते है की आपको “What is E-Commerce, Types of E-Commerce in Hindi” हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा तो अपने दोस्तों में ज़रूर Share करे और हमे Comments करके बताये।