गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये? (2024) | How To Create Google Pay Account In Hindi

0

इस पोस्ट में हम Google Pay के बारे में जानेंगे जैसे की, गूगल पे क्या है, गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये, Google pay के फायदे, google pay account kaise banaye, इत्यादी। इस गूगल पे एप्लीकेशन से आप Bill Payment, Mobile Recharge, Water bill, बिजली का बिल जैसे पेमेंट कर सकते है और इस app से आप पैसों का लेन देन भी कर सकते है। तो दोस्तों चलते है Google Pay के बारे में और कुछ बाते जानते है।

गूगल पे क्या है, google pay account kaise banaye, google pay kaise banaye, g pay kaise banaye, google pay id kaise banaye, google pay ki id kaise banaye, google pay par account kaise banaye, g pay account kaise banaye, google pay account kaise banaen, google pe kaise banaye, google pay ki id kaise banaen, गूगल पे का कैसे उपयोग करें, गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये, how to create google pay account in hindi,

(toc)

गूगल पे क्या है? - What Is Google Pay In Hindi

गूगल पे यह एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफ़ॉर्म और ऑनलाइन भुगतान प्रणाली है, जिसे Google द्वारा विकसित किया गया है। इस G Pay application को android या apple के Play Store से डाउनलोड करके Install किया जाता है, इसके बाद आप इसपर अपना अकाउंट बना कर इसका उपयोग कर सकते है।

यह Google Pay App UPI यानि Unified payments Interface based digital payment app है। इस एप्लीकेशन में Bhim, Phonepe app जैसे ही features देखने को मिलेंगे। लेकिन इस G-Pay में एक और feature देखने को मिलता है जिसे Tap For Cash Mode कहा जाता है। इसके इस्तेमाल से आप आइडेंटिटी बताये बिना ही किसी को भी पैसे Send या Receive कर सकते है।

गूगल पे का कैसे उपयोग करें? How To Use Google Pay

Google Pay install करने के बाद आप इस app का बहुत आसानी से उपयोग कर सकते है, इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए इस एप्प के साथ हमे अपना Bank account link करना होता है और फिर उसके बाद हम Bank account से पैसे भेज सकते है और Receive कर सकते है।

यदि किसी को पैसे भेजना है तो आपको Pay इस ऑप्शन पर क्लिक करना होता है, या फिर आपको पैसे रिसीव करना है तो इसके लिए आपको Receive ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। इस तरह से आप Tap For Cash Mode का उपयोग करके किसी को भी पैसे भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है।

Google Pay app की मदद से आप money transfer, mobile recharge, bill payments जैसे की water bill, gas bill payment, electric bill, इत्यादि काम बड़ी आसानी से कर सकते है।

गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये? - Google Pay Account In Hindi

  1. आपको सबसे पहले Play Store में जाकर Google Pay App को डाउनलोड करके Install करना है।
  2. इंस्टाल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करे, और परमिशन मांगने पर Allow करे।
  3. फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, और Next पर क्लिक करना है। (ध्यान रखे की आपको वह Mobile नंबर फिल करना है जो आपके बैंक में रजिस्टर है)
  4. अब आपको अपने E-mail id को सिलेक्ट करना है, और NEXT पर क्लिक करना है। यदि आपके सामने Term Of Service का पेज आता है तो, आपको Term Of Service को पढ़कर Accept & Continue पर क्लिक करना है।
  5. आगे आपको आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेंगा, जो आटोमेटिक वेरीफाई होंगा, यदि नहीं होता तो उस otp को आपको यहाँ Enter करना है।
  6. अब आपके सामने Use Your Screen Lock और Create Google PIN यह दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमेसे आपको एक को सिलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक करे।

इस प्रकार से आपका Google Pay Account बन चूका है। यह सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपको अपना Bank Account इस app के साथ लिंक करना है।

गूगल पे को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें?

Google Pay App से बैंक अकाउंट कैसे लिंक करना है? इसके लिए आपको नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करना है।

  1. आपको google pay app को ओपन करना है और ओपन करने के बाद होम पेज के Add Bank Account के इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  2. फिर आपके सामने सभी बैंकों की लिस्ट आ जाएगी, उसमे से आपको अपना बैंक सिलेक्ट करना है जिस bank में आपका account है।
  3. अब Sim सिलेक्ट करना है, जो Mobile number आपके bank में registered है वही sim सिलेक्ट करें और Ok/Continue पर क्लिक कीजिये।
  4. इसके बाद गूगल आपके मोबाइल नंबर से आपके बैंक की जानकारी को आटोमेटिक वेरीफाई करेंगा। इस प्रोसेस के दौरान आपके मो.नंबर पर SMS सुविधा होनी चाहिए, या कुछ मोबाइल बेलेंस होना चाहिए। बैंक की जानकारी को वेरीफाई करने के बाद निचे START पर क्लिक करना है।

Google Pay में UPI पिन क्रिएट करे?

5. START पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा, जिसमे आपको अपने ATM की जानकारी डालनी है और NEXT पर क्लिक करना है।
6. अब आपके सामने Create UPI PIN का एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
7. फिर आपको मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको डालना है।
8. अब आपको UPI PIN enter करना है, और फिरसे पिन को इंटर करके Confirm करना है।

तो दोस्तों इस तरीके से आपका Google Pay में bank account add हो चूका है और UPI PIN भी बन चुकी है, अब आप आसानी से Google Pay app use कर सकते है।

Google Pay Benefits In Hindi - गूगल पे के फायदे

  • गूगल पे से आप cash mode में transaction कर सकते है।
  • यह App English भाषा के साथ बाकी भाषाओं में भी उपलब्ध है जैसे की, हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, तमिल, तेलुगु, इत्यादि।
  • Google pay की मदद से आप mobile recharge, bill payments, money transfer जैसे काम बड़ी आसानी से कर सकते है।
  • इस app की सबसे अच्छी बात यह है की, इस app के जरिये आपको loan भी मिलता है, जो पहले से ही Pre-approved यानि की पहले से मंजूर होता है, सिर्फ आपको लोन के लिए apply करना होता है और अप्लाई करने के बाद तुरंत ही पैसे आपके bank account में जमा हो जाते है।
  • इस एप्लीकेशन से आप छोटे-बड़े दुकानदार को online payment कर सकते है।
  • इसमे आपको 50000 तक किसी प्रकार का charges नही लगता ये app बिलकुल free है।
  • इसमे हमें बहुत से payment ऑप्शन मिलेंगे, आप account number, IFSC के साथ साथ UPI ID, QR और mobile number डालकर भी आप payment कर सकते है।
  • यह Google pay app बहुत ही secure app है।
  • आप इस app में transaction chat भी कर सकते है।

See Also:
1. Master card और RuPay card में क्या अंतर है?
2. What Is NFC Technology In Hindi
2. Virtual Credit Card क्या होता है?

FAQs For Google Pay Account In Hindi

1. गूगल पे से एक दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?

गूगल पे पर एक दिन में ₹1,00,000 रुपए तक भेज सकते हैं, और जादा से जादा 10 ट्रांजैक्शन ही कर सकते हैं। इसके अलावा आप एक दिन में 2000 रुपए से ज्यादा मनी रिक्वेस्ट नहीं कर सकते हैं।

2. यूपीआई पिन नंबर क्या होता है?

UPI का मतलब यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस होता है, यह यूपीआई पिन 4 या 6 अंको से बनती है, जिसका उपयोग आप किसी भी यूपीआई पेमेंट एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना, बैलेंस चेक करना, इत्यादी काम कर सकते है।

3. UPI ID क्या होती है?

यूपीआई आईडी यह एक तरह का पता है या UPI से पैसों के लेन-देन की आपकी ID है, जो UPI पर आपकी पहचान करता है। यह यूपीआई आईडी आमतौर पर “yourname@bankname” इस प्रकार का होता है, इसकी मदद से यूपीआई पेमेंट ऐप्लिकेशन पर पैसों के लेन-देन कि जा सकती हैं।

तो दोस्तों आशा करते है की, आपको What is google pay in hindi, Google pay पर account कैसे बनाये, और गूगल पे क्या है? गूगल पे के फायदे, गूगल पे अकाउंट कैसे बनाये? गूगल पे का कैसे उपयोग करें, इसकी जानकारी अच्छी लगी होंगी। यदि आपको यह पोस्ट सही लगी तो हमें कॉमेंट्स करके बताये और अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)