एनएफसी क्या है? एनएफसी का उपयोग कैसे करें? | What Is NFC In Hindi, NFC Full Form

0

इस पोस्ट में हम NFC के बारे मे जानेंगे, आपने एनएफसी का नाम तो सुना ही होगा जो Apple के मोबाइल या android जैसे mobile में होता है। तो अब दोस्तों आपके मन मे एनएफसी के बारे मे बहुत से सवाल आये होंगे जैसे की, NFC क्या है, what is nfc technology in hindi, एनएफसी का पूरा नाम क्या है, nfc full form, इसका कैसे उपयोग करते है इत्यादि।

एनएफसी यह एक ऐसी वायरलेस सेवा है, जो ब्लूटूथ या wifi के जैसी काम करके पेमेंट, डाटा सेंड करना या रिसीव करना या अन्य कई काम कर सकता है। तो दोस्तों निचे हम इसके बारे में और भी कुछ जानकारी जानेंगे।

एनएफसी क्या है, एनएफसी पेमेंट क्या है, एनएफसी का उपयोग कैसे करें, एनएफसी के कार्य, एनएफसी का उपयोग, nfc in hindi, nfc meaning in hindi, nfc full form, nfc full form in hindi, what is nfc in hindi, what is nfc in mobile in hindi, what is nfc technology,

(toc)

NFC full form

NFC का full form “Near Field Communication” यह होता है।

NFC क्या है? What Is NFC In hindi?

NFC यह एक वायरलेस डाटा ट्रांसमिशन सर्विस है, जो Bluetooth या Wifi के जैसी ही काम करती है। इस एनएफसी से हम Mobile payment, Data send, Data received, इत्यादि काम कर सकते है।

एनएफसी यह एक ऐसी communication technology है, जिसका उपयोग हम केवल 4-5 सेंटीमीटर की दूरी पर ही कर सकते है। लेकिन आप इसका उपयोग तब कर सकते है, जब आपके पास NFC enable phones होगा यानि की आपके डिवाइस में NFC support होना चाहिए।

NFC के जरिये हम कोई डाटा किसी दूसरे डिवाइस में भेज सकते है या रिसीव भी कर सकते है, या फिर photo, video, document भी transfer कर सकते है, और mobile payment भी कर सकते है, पर यह सब काम करने के लिए NFC enable mobile phones होना बहुत आवश्यक है।

एनएफसी का उपयोग करना बहुत आसान होता है, सिर्फ इसके लिए आपको दोनों डिवाइस आपस मे touch करने होते है और उसके बाद आप आसानी से NFC का उपयोग कर सकते है। इसके लिए एनएफसी में Electromagnetic Radio Field का उपयोग किया जाता है।

NFC में एक antenna होता है जो mobile में या battery के अंदर या mobile के back cover या टॉप पर लगाया जाता है, जो एक चिप के जैसा design किया हुआ होता है। device में NFC communication के लिए यह NFC antenna होना बहुत जरूरी है।

NFC Standard को तीन Distinct Modes Of Operation में विभाजित किया गया है:

  • Peer to Peer
  • Reader / Writer
  • Card Emulation

Use Of NFC In Mobile - एनएफसी के कार्य

एनएफसी के उपयोग से या मदद से हम बहुत से काम कर सकते है जैसे की data transfer करना, shopping करने के बाद payment करना, device pair करना ऐसे बहुत से काम कर सकते है। NFC का और कैसे उपयोग करते है यह हम नीचे जानेंगे:

  • NFC Tag
  • Mobile Payment
  • NFC Business Card
  • Data Transfer
  • Device Pairing

NFC Tag:

छोटी-छोटी information जैसे password, data, document, कुछ personal information store करने के लिए NFC Tag का उपयोग किया जाता है। आप सोच रहे होंगे की यह NFC Tag क्या है।

तो दोस्तों NFC Tag यह एक प्रकार की चिप होती है, जिसमे सिर्फ छोटी जानकारी store करके रखी जाती है। इसका उपयोग सिर्फ small information के लिए किया जाता है।

NFC Mobile से Payment करना:

जब आपको कही पर online payment करना होता है, तो आप debit card swipe machine में swipe करके पेमेंट करते है, लेकिन अब NFC द्वारा मोबाइल से पेमेंट करना बहुत आसान और सिक्युअर हुआ है।

आप NFC mobile से आसानी से पेमेंट कर सकते है, इसके लिए आपके पास NFC enable mobile होना चाहिए, जिसमे आपके debit card की सब details save होनी चाहिए और बाद मे उस मोबाइल को swipe machine से touch करके आसानी से payment कर सकते है।

NFC का एक फायदा यह है की, आपको debit या credit card अपने पास रखने की जरूरत नही पडती सिर्फ आपको इन card की पूरी details NFC mobile में save करनी होती है।

NFC Business Card:

एनएफसी बिज़नेस कार्ड यह एक तरह का card ही होता है, इसमे एक छोटी चिप लगी होती है जिसमे आप अपने सभी details, contacts या फिर आपके business की पूरी details save करके रख सकते है।

जब कभी भी कोई भी व्यक्ति आपके NFC Business card को किसी दूसरे NFC enable mobile से touch करवाता है तो आपकी सारी details जो आपके उस कार्ड में है वो उसके एनएफसी मोबाइल में save हो जाती है।

जब किसी को आपको अपनी सारी details देनी होती है, तो सिर्फ आपको एनएफसी बिज़नेस कार्ड उसके मोबाइल को टच करना होता है, लेकिन इसके लिए उस device में NFC on होना चाहिए।

NFC से Data Transfer करना:

एनएफसी में आपको दोनों device पेअर नही करना पड़ता केवल आपको दोनों मोबाइल आपस में touch करने होते है, और उसके बाद आप कुछ भी data, photo, video, document send कर सकते है या received कर सकते है, इसके लिए मोबाइल में NFC On होना चाहिए।

आप 106, 212 या फिर 424 kilobits per second की speed से कोई भी data transfer कर सकते है। दोस्तों आप NFC enable mobile का उपयोग करते होंगे है, तो आप आसानी से data, document, photo इत्यादि transfer कर सकते है।

Device को Pair करना:

अगर एक डिवाइस दूसरे डिवाइस से bluetooth या wifi से कनेक्ट करना होता है, तो हम password डालकर search करते है और उसके बाद डिवाइस कनेक्ट होते है।

लेकिन NFC से डिवाइस पेअर करना है तो सिर्फ हमे दोनों phone पास लाने होते है और फिर दोनों मोबाइल अपने आप कनेक्ट हो जाते है।

यह भी जाने:
1. Li-Fi क्या है, lifi कैसे काम करता है?
2. GPS क्या है, जीपीएस कैसे काम करता है?
3. Computer Virus क्या है और उनके सभी प्रकार

FAQs For NFC In Hindi

क्या सभी मोबाइल फोन में एनएफसी होता है?

कुछ पुराने मोबाइल फोन मॉडल हैं जो एनएफसी को सपोर्ट नहीं करते हैं, परन्तु आज सभी नवीनतम एंड्रॉइड स्मार्टफोन बिना ऐप के एनएफसी को स्कैन कर सकते हैं।

एनएफसी का क्या फायदा है?

यह एनएफसी नियर फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है, जो उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित ट्रान्सफर, डिजिटल एक्सचेंज डेटा और बहुत कुछ करने में सक्षम बनाता है।

एनएफसी से बेहतर सुरक्षित क्या है?

एनएफसी की तुलना में QR Code अधिक सुरक्षित हैं, जो निकट और दूर से स्कैन किए जा सकते हैं बिना किसी प्रकारे संपर्क किये।

तो आशा करते है की आपको NFC की काफी जानकारी मिली होंगी, जिसमे हमने एनएफसी क्या है, what is nfc in hindi, एनएफसी का पूरा नाम क्या है, nfc full form, इसका कैसे उपयोग करते है इत्यादि के बारे में जाना। यदि आपको यह पोस्ट सही लगी तो हमें कॉमेंट्स कर के बताये और अपने दोस्तों में जरुर शेअर करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)