ICICI Bank ki Jankari: इस पोस्ट में हम icici bank के बारे में जानेंगे जैसे की, ICICI Bank full form in hindi, आयसीआयसीआय बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करे, Account opening के लिए कोन से documents, Eligibility चाहिए, Interest Rate on FD Account, Benefits और ICICI Bank services, इत्यादी।
(toc)
ICICI Full Form In Hindi - ICICI Bank Full Form In Hindi
“Industrial Credit and Investment Corporation of India - भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम” यह ICICI (आयसीआयसीआय) का पूरा नाम है।
भारत के सभी Private Bank में से ICICI Bank यह एक bank है। ICICI लिमिटेड द्वारा भारतीय संस्थान के रूप में ICICI Bank की स्थापना 1994 में हुई थी।
आयसीआयसीआय बैंक - ICICI Bank Full Information In Hindi
Mumbai, Maharashtra में इस बैंक का मुख्यालय है और Registered office Vadodara में है। यह एक private bank है जो भारत में तीसरी सबसे बड़ी bank है, भारत के अलावा भी इस bank के दुसरे देश में भी कई Branches और ATM है।
आयसीआयसीआय बैंक आपको credit card, debit card, passbook, chequebook जैसी सुविधा देती है और इस बैंक ने ICICI mobile banking app में imobile app की सुविधा भी प्रदान की है, जिससे खाताधारक Bus ticket booking, Hotel booking, Tax payment, Buy Life Insurance, Rail tickets booking, Taxi payments और साथ ही साथ Foods orders करने के लिए imobile app का उपयोग भी कर सकता है।
आप ICICI mobile app के लिए bank में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है या फिर आप इस app को online download करके इस app का फ़ायदा कही से और कभी भी उठा सकते है।
ICICI Bank में अकाउंट कैसे ओपन करे?
आयसीआयसीआय बैंक ने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विभिन्न Saving account की सुविधा प्रदान की है, इसमे ग्राहक अपने भविष्य के लिए कुछ पैसों की बचत करके रख सकते है।
ICICI Bank में जिन्हें अकाउंट open करना है, उस आवेदक को एक application form भरना होंगा, आवेदन पत्र भरते समय आवेदक को कोई problem आती है, तो अपने आयसीआयसीआय बैंक की शाखा में जाकर कार्यकारी अधिकारी से संपर्क कर सकते है।
Form भरने के बाद आवेदक को अपना form और documents बैंक में जमा करने होते है। और उसके बाद bank आवेदन पत्र और documents verify करेगा, और एक बार verify की प्रकिया पूरी होने के बाद account holder को बचत खाते की किमान राशी को आवश्यकता के आधार पर एक प्रारंभिक जमा करना होता है जिसे आवेदक ने सिलेक्ट किया है, आवेदक का खाता ओपन होने के बाद उसे तुरंत ही बचत खाता पासबुक, चैकबुक, डेबिट कार्ड और bank संबंधित दस्तावेज़ मिलते है, इसके लिए आवेदक को बार बार bank में आने की जरूरत भी नही पड़ती।
आप ICICI Bank में Online bank Account open कर सकते है, इसके लिए आपको आयसीआयसीआय बैंक की Official ICICI Website पर जाकर वहा registration form भरना होंगा।
ICICI bank account opening documents - आवश्यक दस्तावेज
ICICI bank में Savings Account ओपन करने के लिए कुछ documents जमा करने होते है, जो नीचे दिए गये है:
- Pan Card
- Voter ID
- Driving license
- Passport size 2 photo
Eligibility - बचत खाता खोलने के लिए पात्रता
ICICI Bank में बचत खाता खोलने के लिए पात्र होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए ग्राहक को कुछ निश्चित मानदंड को पूरा करने की आवश्यकता होती है, जो नीचे दी गयी है:
- Saving Account open करने लिए आवेदक 18 साल या उससे अधिक होना चाहिए।
- Applicant / आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक के पास सरकार मान्य valid identity और address proof होना जरूरी है।
आयसीआयसीआय बैंक के Fixed Deposit Account पर ब्याज़ दर
ICICI bank ने निर्धारित कालावधि के लिए Fixed Deposit पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोत्तरी की है, जिसका फ़ायदा सामान्य लोग और वरिष्ठ नागरिक उठा सकते है। यह bank आपको फिक्स्ड डिपॉजिट उनके अन्य बचत जमा विकल्पों की तुलना में अधिक ब्याज दर provide करती है।
आयसीआयसीआय बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज़ दर 0.25 फीसदी तक बढ़ाया है। यह bank पहले 1 करोड़ से कम FD पर 6.25 फ़ीसदी ब्याज़ देता था लेकिन अब 1 करोड़ से कम की 185 से 289 दिन की FD पर 6.50 प्रतिशत ब्याज़ देता है।
दो से अधिक साल तक की और तीन साल तक की कालावधि के लिए 1 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी देगा। पहले 1 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर ब्याज दरें 7.25 फीसदी थीं लेकिन उसके बाद 1 करोड़ रुपये तक के डिपॉजिट पर 7.50 प्रतिशत ब्याज़ दर मिलता है।
दोस्तों हमेशा एक बात ध्यान रखे की, FD के लिए किसी भी bank का ब्याज़ दर अलग अलग या कम-ज्यादा होता है, इसके लिए आपको bank में पूछताछ करनी होती है और उसके बाद ही आप FD, RD account open कर सकते है।
ICICI Bank Services - आयसीआयसीआय बैंक की सेवाएँ
दोस्तों ICICI Bank द्वारा कस्टमर को बहुत सी ऐसी सेवाएँ provide करती है, जिससे ग्राहक उन सेवायों का लाभ उठा सकता है। ICICI Bank कस्टमर को नीचे दी गयी Services provide करती है।
- Credit Cards
- Investment Banking
- Corporate Banking
- Private Banking
- Personal Loans
- Consumer Banking
- Finance and Insurance
- Wealth Management
- Retail Banking/Trade and Retail Forex
- Asset Management
ICICI Bank की institutions/संस्थाये United States, United Kingdom, Russia, Canada, सिंगापुर, श्रीलंका, दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, Representative Office (प्रतिनिधि कार्यालय) युनाइटेड अरब एमिरेट्स, चीन, थाइलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश में हैं।
Benefits Of ICICI Bank - आयसीआयसीआय बैंक के लाभ
ICICI Bank में savings account ओपन करके कस्टमर को अपने जरुरतों के नुसार से लाभ मिलते है, तो दोस्तों ICICI Bank के फ़ायदे क्या है यह हम नीचे जानेंगे:
- इसमे आपको passbook की सुविधा मिलती है। इससे आप अपने bank account statement को चेक कर सकते है।
- इसमे Internet Banking service भी मिलती है जिसका आप घर बैठे इस्तेमाल कर सकते है।
- Internet Banking के साथ साथ आप Mobile Banking सुविधा का भी लाभ उठा सकते है। आप कही से और कभी भी इसका फ़ायदा उठा सकते है।
- इसमे आपको Cheque book facility का भी फ़ायदा होता है।
- Nomination facility होती है।
- आप कभी भी Fund Transfer कर सकते है।
- Issuance of Debit Card
Security Tips - खाताधारकों के लिए सुरक्षा सुझाव
ICICI Bank या किसी भी bank में अगर आपका अकाउंट है तो आपको बहुत सुरक्षा बरतनी पड़ती है, जैसे की खाताधारक कभी भी अपना Account no., ATM Pin, Net banking और Mobile banking का password किसी भी e-mail या social media द्वारे किसी को share ना करे। और online shopping के लिए हमेशा secure website का ही उपयोग करे।
अगर कभी आपका debit card खो गया या चोरी हो गया तो तुरंत ही आपको net banking के माध्यम से उसे block करना चाहिए या ICICI Bank Customer Care को कॉल करके संपर्क करना चाहिए, अगर आपकी जानकारी के बिना कभी transaction हुआ तो तुरंत ही अपने bank शाखा में जाकर संपर्क करे और हमेशा अपने bank statement को चेक करते है।
ICICI Bank Customer Care Number
Account Holders को अपने खाते संबंधी कोई problem है या कोई शिकायत है तो आप अपने आसपास के bank की शाखा में जाकर संपर्क कर सकते है या 1800 103 8181 इस Customer Care Number पर कॉल करके अपनी problem को solve कर सकते है।
अगर आपको icici bank ki jankari या अपने saving account या bank संबधिंत जैसे Net banking, Mobile banking credit-debit card use करते समय कोई भी समस्या आती है, तो आप अपने bank branch में जिस bank में अपना खाता है वहा जाकर संपर्क कर सकते है या customer care को call करके उनकी मदद से अपनी समस्या को दूर कर सकते है।
ये भी पढ़े:
1. HDFC bank की पूरी जानकारी हिंदी में
2. Canara bank की पूरी जानकारी
3. Axis Bank की जानकारी
4. IDBI Bank Information In Hindi
FAQs For ICICI Bank In Hindi
1. ICICI बैंक का full form क्या है?
ICICI बैंक का full form “Industrial Credit and Investment Corporation of India” है, जिसे हिंदी में भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम” कहा जाता है।
2. आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना कब हुई?
ICICI लिमिटेड द्वारा भारतीय संस्थान के रूप में ICICI Bank की स्थापना 1994 में हुई थी।
3. ICICI Bank का मुख्यालय कहा है?
Mumbai, Maharashtra में आईसीआईसीआई बैंक का मुख्यालय है। और Registered office Vadodara में है।
तो दोस्तों उम्मीद करते है की, आपको हमारी “ICICI Bank Information - ICICI bank ki puri Jankari Hindi me, ICICI full form” यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी, अगर यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में Share करना ना भूले और हमे Comments करके ज़रूर बताये।