HDFC Bank Ltd भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है। यह एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है और इसका मुख्यालय (Head Office) मुंबई, भारत में स्थित है। और HDFC Bank यह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक है।
तो आगे हम एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी जानेंगे जैसे की, HDFC का full form क्या है, HDFC meaning in hindi, एचडीएफसी बैंक में अकाउंट कैसे ओपन करे, खाता खुलवाने के लिए eligibility और documents क्या चाहिए, FD interest rates, Net banking, Mobile banking इत्यादि के बारे में जानेंगे।
(toc)
HDFC FullForm - HDFC bank full form in Hindi
एचडीएफसी - HDFC का FullForm “Housing Development Finance Corporation - आवास विकास वित्तीय निगम ” है।
एचडीएफसी बैंक की जानकारी
आवास विकास वित्तीय निगम (HDFC) यह भारत की एक प्रमुख bank है, जिसकी स्थापना अगस्त 1994 में की गयी थी। इस बैंक का मुख्य कार्यालय Mumbai, Maharashtra में है, इसकी ज्यादातर शाखाये मुंबई और दिल्ली में है। यह Bank आपको 24 hours service प्रदान करती है।
इस बैंक की customer service system में सभी प्रकार के पूछताछ को शामिल किया गया है। यह बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक सेवा से संपर्क करने और आवेदन, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, चोरी या धोखाधड़ी इत्यादि से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ, complaints या प्रतिक्रिया बढ़ाने के कई तरीके provide करती है।
HDFC बैंक में खाता कैसे खोलें?
HDFC Bank में खाता खोलना बहुत ही आसान होता है, इसके लिए Applicant (आवेदक) को बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होता है और इसके साथ आवश्यक Documents भी जोड़ना पड़ता है।
Documents और Form submit करने के बाद आपका खाता शुरू हो जाता है। और फिर बैंक आपको checkbook, passbook, debit card, net banking जैसी सुविधा और बैंक से संबधित कुछ डाक्यूमेंट्स आपको तुरंत ही प्रदान करती है।
HDFC Bank में आप Online भी अकाउंट ओपन कर सकते है, इसके लिए आपको बैंक की www.hdfcbank.com इस official site पर जाकर Saving account पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन हो जाएगी। उसमे New Customer पर click करके उसमे आपको पूछी गयी सारी जानकारी भरनी होती है और पूरी जानकारी भरने के बाद आपको एक Address proof और Identity card को ऑनलाइन अपलोड करना होता है और यह सब प्रोसेस पूरी होने के बाद Submit पर क्लिक करना है।
तो इस तरह से आप एचडीएफसी बैंक में Online Account ओपन कर सकते है। या फ़िर आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी अपना खाता खुलवा सकते है।
Eligibility: एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए कुछ पात्रता
एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए क्या पात्रता होनी चाहिए, यह हम आगे जानेंगे:
- जो व्यक्ति Account ओपन कर रहा है, वह भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की Age 18 साल के उपर होनी चाहिए।
Documents Required for HDFC Bank Savings Account
HDFC Bank में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Documents required)
- Pan Card
- Passport size 2 photo
- Address proof - Driving license, Voter ID, Passport, etc.
- Identity card - Voter ID, Passport, Driving license, etc.
एचडीएफ़सी बैंक का ब्याज दर (HDFC FD Interest Rates)
एचडीएफसी बैंक के मुताबिक 6 महीने से लेकर 9 महीने तक के FD पर आम नागरिकों के लिए ब्याज़ दर 6.35% से बढ़ाकर 7% किया है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज़ दर 7.25 प्रतिशत किया गया है। सामान्य नागरिकों के लिए 9 महीने से लेकर 1 साल तक की FD पर 6.40% की जगह 7 प्रतिशत ब्याज दर बढ़ाया है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.9 प्रतिशत की जगह 7.5 प्रतिशत ब्याज दर होंगा।
सामान्य नागरिकों के लिए 1 साल से लेकर 2 साल तक की FD पर ब्याज का दर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75% कर दिया गया है। सामान्य नागरिकों के लिए 2 साल से 5 साल तक की सभी Fixed deposit अवधियों के लिए ब्याज का दर 7.10% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60% कर दिया है।
हमेशा एक बात ध्यान रखे की किसी भी बैंक में FD या RD account open करते समय उनके interest rate के बारे जाने, क्योंकि इनका interest rate कभी भी बदल सकता है।
अगर आपको HDFC Bank या किसी भी बैंक में FD या RD Account ओपन करना है, तो उसके पहले आपको उसपर मिलने वाले Interest rate यानि ब्याज़ दर के बारे जानना चाहिए क्योंकि हर बैंक का ब्याज़ दर कम-ज्यादा होता है। इसलिए आपको बैंक में जाकर ब्याज़दर के बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है और जानकारी प्राप्त करने के बाद ही FD Account खोलना चाहिए।
HDFC Bank Investment Plans
एचडीएफसी अपने आवश्यकताओं के अनुरूप बदलती सुविधा के साथ साथ Saving और Investment plan की भी एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है। ग्राहकों के लिए यह योजनायें निवेश करने के लिए व्यवस्थित दृष्टिकोण की ओर ले जाती है।
इसी कारण से ग्राहक या कस्टमर बिना किसी बाधा के अपने वित्तीय लक्ष्यों (Financial goals) को आसानी से प्राप्त कर सके। इसलिए कंपनी आपको Different types of investment plans के options प्रदान करती है, जो नीचे दिए गए है:
- HDFC Life Investment Plans
- HDFC Life Super Income plan
- HDFC Life Sampoorn Samridhi Plus
- HDFC Life Super Savings Plan
- HDFC Life Classic Assure Plus
- HDFC Life Pro Growth Plus
HDFC standard life insurance company विशिष्ट योजनाए प्रदान करती है, जो सिर्फ़ Online उपलब्द हैं। उसके लिए कस्टमर को केवल कंपनी की official website पर log in करना होता है और Required plan, Coverage चुनकर और Details देनी होती है।
और फिर बैंक आपने भरी हुई Details का उपयोग करके आपको Premium निर्धारित करती है। और उसके बाद तब ग्राहक को Credit card, Debit card और Net banking जैसी सुविधा के माध्यम से Online premium का भुगतान करना होगा और फिर उन्हें पॉलिसी जारी की जाएगी।
कोई Investment plans online उपलब्ध नही है, तो उन्हें आप Offline यानि Banks, Brokers या Agents के माध्यम से ख़रीद सकते है, जहा पर आवेदन की प्रकिया में आपको Intermediaries मदद करते है।
एचडीएफसी बैंक के फ़ायदे (Benefits Of HDFC Bank)
HDFC Bank में खाता खोलने से ग्राहक को बहुत सी Services मिलती है और उनके फ़ायदे भी बहुत होते है, तो एचडीएफसी बैंक के फ़ायदे के बारे में यह हम आगे जानेंगे:
- Credit card - Debit card की सुविधा मिलती है जिससे आप Mobile bill या किसी अन्य payment कर सकते है।
- इसमे Fund transfer की भी सुविधा दी गई है, आप किसी भी अन्य बैंक में Fund Transfer कर सकते है।
- आप Check book, Bank Statement, Request for stop payment जैसे कार्य कर सकते है।
- आप Account और Term deposit चेक कर सकते है।
- इसमे आपको Internet Banking, Mobile banking की भी अच्छी सर्विस मिलती है।
HDFC Bank Customer Care Number:
एचडीएफसी बैंक में अगर किसी का अकाउंट है और उन लोगों को बैंक से रिलेटेड जो कुछ भी प्रॉब्लम आती है तो आप इस Bank के Customer Care Number 1800 266 4332 पर कॉल करके अपनी समस्या दूर कर सकते है। बैंक आपको 24 hours यह सर्विस प्रदान करती है।
या फिर आप अपनी बैंक शाखा में जाकर भी संपर्क कर सकते है।
See Also:
1. Bank Accounts के सभी प्रकार और नियम
2. केनरा बैंक की पूरी जानकारी
3. ICICI Bank की पूरी जानकारी
4. Net Banking, मोबाइल बैंकिंग की पूरी जानकारी
आशा है की, आपको HDFC Bank के बारे में काफ़ी जानकारी मिली होंगी और आशा है की आपको हमारी HDFC Bank Information in Hindi - एचडीएफसी बैंक के बारे में जानकारी यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी, अगर यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों में शेयर करे और हमे Comments करके ज़रूर बताये।