इंटरनेट बैंकिंग क्या है - What Is Net Banking In Hindi | Internet Banking In Hindi

Rashmi Alone
0

Net Banking या Internet Banking यह एक बैंक की ऐसी सुविधा है, जो हम घर बैठे बैंक के सभी कार्य ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से पूरा कर सकते है। जैसे की बिजली का बिल भरना, रिचार्ज करना, ऑनलाइन पेमेंट करना, फण्ड ट्रान्सफर करना, और भी बहुत से ऐसे काम है जो हम नेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग द्वारा कर सकते है।

तो दोस्तों इस पोस्ट में हम Internet Banking की पूरी जानकारी जानेंगे जैसे की, What is net banking in hindi, नेट बैंकिंग क्या है, इंटरनेट बैंकिंग कैसे करें, Net banking meaning in hindi, ऑनलाइन बैंकिंग के फायदे नुकसान और इसका का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इत्यादि।

इंटरनेट बैंकिंग क्या है, net banking meaning in hindi, what is net banking in hindi, internet banking in hindi, internet banking meaning in hindi, internet banking kya hai, what is internet banking in hindi, net banking in hindi, what is online banking in hindi, internet banking kya hota hai, what is netbanking in hindi, net banking kya hai, internet banking hindi, इंटरनेट बैंकिंग किसे कहते हैं, ई-बैंकिंग किसे कहते हैं, ऑनलाइन बैंकिंग क्या है,

(toc)

Net Banking Meaning In Hindi

नेट बैंकिग एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली है, जो बैंक के ग्राहकों को या अन्य वित्तीय संस्था के ग्राहकों को Website या App के जरिये वित्तीय लेनदेन की एक शृंखला का संचालन करने में सक्षम बनाती है। इंटरनेट बैंकिग को Online banking, E-banking, Web banking, Virtual banking भी कहा जाता है।


इंटरनेट बैंकिंग क्या है? - What Is Net Banking In Hindi

इंटरनेट बैंकिंग या Net Banking यह इंटरनेट पर बैंकिंग संबंधित मिलनेवाली एक ऐसी सुविधा है, जो हम घर बैठे ही बैंकिंग के सभी काम इंटरनेट के माध्यम से पूरा कर सकते है। इस नेट बैंकिग प्रणाली का सबसे बड़ा फ़ायदा यह है कि, कोई भी व्यक्ति घर, कार्यालय या किसी भी जगह से इंटरनेट बैंकिंग जैसे सुविधा का लाभ उठा सकता है।

नेट बैंकिंग से क्या क्या कर सकते हैं?

Net Banking का उपयोग हम बिजली का बिल भरना, DTH recharge, Mobile recharge, Online shopping, Payment, Fund transfer, इस तरह के काम करने के लिए कर सकते है।

हमें इस तरह के काम करने के लिए बैंक में जाने की जरूरत नही पडती और हम अपना समय भी बचा सकते है, लेकिन यह सब ऑनलाइन काम करने के लिए किसी भी बैंक में खाता होना बहुत जरूरी होता है।

हम किसी दूसरे Bank Account में RTGS (Real Time Gross Settlement), NEFT (National Electronic Fund Transfer), IMPS (Immediate Payment Service) द्वारा भी किसी भी वक्त पैसे भेज सकते है। RTGS, NEFT, IMPS यह सब Internet Banking के ही प्रकार है। इंटरनेट बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग से हम beneficiary add कर सकते है।


इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

How To Start Online Internet Banking In Hindi: आप Internet banking, Online banking या Net banking को ऑनलाइन या ऑफलाइन इन दो तरीकों से शुरू कर सकते है, जिसकी जानकारी हमने निचे दी है, इसके अनुसार आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से नेट बैंकिंग ओपन कर सकते है:

ऑनलाइन तरीके से नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

  • सबसे पहले आपको जिस बैंक का खाता खोला है उस बैंक की Official Website पर जाना होगा।
  • Bank की Official website पर जाने के बाद एक पेज ओपन होगा, वहा पर Sign up या Register का ऑप्शन दिखाई देंगा, उस पर क्लिक करना है।
  • और अब Online Registeration फॉर्म में अपनी पूछी गयी सभी जानकारी पूरी और सही भरनी है।
  • वेरीफिकेशन के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा, और वह OTP डालने के बाद आपका अकाउंट वेरिफ़िएड हो जायेगा।
  • बैंक की प्रोसेस पूरी होने बाद, बैंक आपको Online Internet Banking Login करने के लिए Id और Password देगा और फिर उसके बाद आप Net Banking का उपयोग कर सकते है।

Offline तरीके से इंटरनेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

  • अगर आप ऑफलाइन तरीकें से इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है, तो उसके लिए आपको बैंक में (जिस बैंक में खाता है) वहा जाना होगा और वहां पर आपको नेट बैंकिंग के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा।
  • फ़िर उस नेट बैंकिंग फॉर्म को अच्छे से भरना होगा, बैंक में आपको कुछ डाक्यूमेंट्स देने पड़ते है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादी।
  • बैंक नेट बैंकिंग की प्रकिया पूरी होने के बाद आपको Username और Password देती है और उसके बाद आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते है।


नेट बैंकिंग के फायदे - Benefits Of Net Banking

  • Benefits of online internet banking in hindi: ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने से हमे क्या फायदे होते है, इसके बारे में निचे जानकारी दी है।
  • Internet Banking से एक सबसे अच्छा फायदा यह होता है की, बैंक संबंधी जो कुछ भी काम होते है जैसे की पैसे ट्रांसफर करना, बिल भरना ऐसे काम के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नही पडती।
  • आप कही से भी और कभी भी नेट बैंकिंग के जरिये अपने काम को पूरे कर सकते है और इससे आप अपना टाइम भी बचा सकते है।
  • Online Net Banking के जरिये आप अपना बैंक अकाउंट कही से और कभी भी देख सकते है, जैसे Bank statement, Transaction इत्यादि को आसानी से चेक कर सकते है।
  • आप जब चाहे तब और किसी के भी अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। Fund transfer करने के लिए बाहर आपको कुछ शुल्क देना पड़ता है, लेकिन इंटरनेट बैंकिंग से आप फ्री में ही फंड ट्रान्सफर कर सकते है।
  • यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते है, तो आप ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते है और आप लोन संबंधी पूरी जानकारी Net Banking द्वारा प्राप्त कर सकते है।
  • Online shopping करके ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते है।
  • Internet Banking सेवा आपको 24 hours उपलब्ध होती है। इसलिए इस सेवा का लाभ आप कभी भी और कही से भी ले सकते है।


Net Banking का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखे?

हम Internet Banking का उपयोग तो कर रहे है, लेकिन कुछ ऐसी बाते है जो हमे ध्यान रखनी होती है जैसी की:

यदि आप इंटरनेट बैंकिंग यूज़ कर रहे है, तो आप इसका User ID और Password किसी के साथ कभी भी शेयर ना करे। एक बात हमेशा ध्यान रखनी है की Online Internet Banking का स्ट्रॉन्ग पासवर्ड होना चाहिए और वो पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर ना करे।

Net banking का उपयोग किसी दूसरे के Computer, Laptop या फिर किसी Cyber Cafe पर ना करे। यदि इमरजेंसी में ऐसी जगह पर ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करना पड़ा, तो पूरी तरह से Logout होने के बाद History क्लियर करे और एक बात का ध्यान रखे जब Save Password ऐसा पूछा जाये तो आपको No पर ही सिलेक्ट करना है।

नेट बैंकिंग का पासवर्ड नियमित रूप से चेंज करना चाहिए। और पासवर्ड भी बहुत हार्ड होना चाहिए ताकि आपका अकाउंट सेफ रहे और आप आसानी से इसका उपयोग कर सके।

Bank Account को रेगुलर चेक करते रहे। इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते समय यदि आपको किसी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो आप तुरंत बैंक में संपर्क करे।

आप नेट बैंकिंग के लिए जिस किसी भी डिवाइस का उपयोग कर रहे है, उसमे एक अच्छा Anti Virus Install करे ताकि Malware, Phishing की वजह से आपके अकाउंट की डिटेल्स Hack ना हो।

इस तरह से आपको Internet Banking का उपयोग करते समय इन सभी बातों से सावधान रहना चाहिए, ताकि आपके Online Banking की Details सेफ और सिक्युअर रहे और आप आसानी से इनके सभी सुविधा का लाभ उठा सके।


कोनसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रोवाइड करती है?

  • State Bank of India
  • Bank of India
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • HDFC Bank
  • Punjab National Bank
  • IDBI Bank
  • Central Bank of India
  • Oriental Bank
  • Canara Bank
  • Union Bank of India
  • YES Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • etc..


यह भी पढ़े:
1. भारतीय बॅंक खातों के प्रकार Types Of Bank Accounts
2. Cheque क्या है? बैंक चेक के सभी प्रकार
3. Bank MICR Code क्या होता है?
4. Bank IFSC Code क्या है?


इंटरनेट बैंकिंग संबंधी कुछ सवाल जवाब: FAQ

1. नेट बैंकिंग किन नामों से जाना जाता है?

नेट बैंकिग को Online Banking, E-Banking, Web banking, Virtual banking भी कहा जाता है।

2. नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें?

आप Internet Banking, Online Banking या Net banking को शुरू करने के लिए आप बैंक में जाकर फॉर्म भर सकते है या फिर आप बैंक की Official website पर जाकर भी ऑनलाइन फॉर्म भरके नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है।

3. नेट बैंकिंग से क्या क्या कर सकते हैं?

नेट बैंकिंग से हम बिजली का बिल भरना, DTH recharge, Mobile recharge, Online Shopping करके पेमेंट करना, फण्ड ट्रांसफर करना इस तरह के काम आसानी से कर सकते है।

4. इंटरनेट बैंकिंग का कैसे उपयोग करे?

नेट बैंकिंग का उपयोग हम बिजली का बिल भरना, DTH recharge, Mobile recharge, Online Shopping करके पेमेंट करना, फण्ड ट्रांसफर करना इस तरह के काम करने के लिए कर सकते है।

5. कोनसी बैंक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा प्रोवाइड करती है?

State Bank of India, Bank of India, Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Punjab National Bank, Central Bank of India, Oriental Bank, Canara Bank, Union Bank of India यह सब बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा फ्री में प्रोवाइड करती है।


तो आशा है की, आपको Internet banking, Online banking या Net banking के बारे मे काफी जानकारी मिली होंगी, यदि आपको हमारी नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग क्या है? यह पोस्ट अच्छी लगी तो हमे कमैंट्स करके बताये और अपने दोस्तों में ज़रूर शेअर करे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)