What Is Bank IFSC Code In Hindi: Bank IFSC Code यह Reserve Bank Of India (RBI) द्वारा सभी बैंक को दिया जाता है और यह आईएफएससी कोड बैंक की हर शाखा का अलग अलग होता है।
तो आज हम इस पोस्ट में Bank IFSC Code के बारे में जानेंगे की What is ifsc in hindi, आईएफएससी कोड क्या है, IFSC Code full form in hindi, IFSC meaning in hindi, आईएफएससी कोड का उपयोग कैसे करते है? इन सब के बारे में आगे विस्तार से जानेंगे।
(toc)
IFSC Full Form In Hindi
IFSC Code का full form “Indian Financial System Code” होता है।
IFSC Code Meaning In Hindi
आईएफएससी कोड को हिंदी में “भारतीय वित्तीय प्रणाली संहिता” कहते है।
What Is IFSC Code In Hindi - बैंक आईएफएससी कोड क्या होता है?
बैंक की हर एक शाखा का एक यूनिक कोड होता है, जो RBI द्वारा सभी बैंकों को दिया जाता है, और यह कोड हर branch को अलग अलग दिया जाता है, जो 11 Character का होता है उसेही IFSC Code कहा जाता है। IFSC कोड यह बैंक ब्रांच का शार्ट एड्रेस होता है।
आईएफएससी कोड कितने अंक का होता है?
Indian Financial System Code यानि आईएफएससी कोड यह 11 character का एक Alpha-Numeric code होता है। इसमे शुरुवाती के 4 अक्षर अल्फाबेट होते है, जो बैंक के नाम से रिप्रेजेंट होते है। पाँचवा अक्षर हमेशा 0 होता है और लास्ट के 6 अंक बैंक की ब्रांच कोड को दर्शाता है।
IFSC Code से यह जानकारी प्राप्त होती है कि यह कोड कौन से बैंक का है, किस Bank के Branch का कोड है, और वह बैंक कहां पर है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) IFSC Code के जरिये भारत के किसी भी बैंक की ब्रांच के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा India में National Electronic Funds Transfer यानि NEFT की सुविधा प्रोवाइड करनेवाली किसी भी बैंक को IFSC Code दिया जाता है।
आईएफएससी कोड कैसे पता करें?
अगर आपको IFSC Code पता करना है, तो आप अपने बैंक पासबुक के पहले पेज पर देख सकते है, उसपर अकाउंट होल्डर का नाम, अकाउंट नंबर, एड्रेस दिया होता है, वही पर ही आपको 11 डिजिट का IFSC code मिलेगा।
या फ़िर आप अपने Check-Book से भी आईएफएससी कोड को पता कर सकते है, हर बैंक का चेकबुक अलग अलग देखने को मिलता है इसलिए ध्यान से देखना होता है, क्योंकि यह किसी चेक पर ऊपर या किसी चेक पर निचे हो सकता है, या फ़िर आप RBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आईएफएससी कोड को प्राप्त कर सकते है।
आईएफएससी कोड के बिना किसी भी अकाउंट में ऑनलाइन मनी ट्रांसेक्शन नही होता है।
Bank IFSC Code का उपयोग कैसे करते है?
How to use bank IFSC Code in Hindi: यदि आपको किसी एक बैंक अकाउंट से किसी दुसरे बैंक अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना है, तो आपको IFSC Code का उपयोग करना पड़ता है। Bank Account No. और IFSC Code की मदद से बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसे ट्रांसफर हो जाते है।
Indian Financial System Code (IFSC) का उपयोग RTGS, NEFT, IMPS, CFMS जैसे Electronic Payment के लिए किया जाता है।
IFSC Code क्यों जरुरी होता है?
IFSC Code का उपयोग आप भारत के अलावा किसी दूसरे देश में मनी ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते है। अगर आप भारत से किसी अन्य देश में पैसे भेजना चाहते है या फ़िर किसी एक देश से भारत में या फ़िर दूसरें किसी भी अन्य देश में पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तब भी आपको IFSC Code और SWIFT Code add करना बहुत जरूरी होता है।
आईएफएससी कोड के बिना आप Internet banking, Online payment, Fast payment जैसे Money transaction नही कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक का IFSC Code पता होना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़े:
1. MICR code क्या है? MICR code को कैसे जाने?
2. Types bank accounts, बैंक खाते के सभी प्रकार
3. Cheque के सभी प्रकार और जानकारी
तो आपको इस पोस्ट में IFSC Code के बारे में काफ़ी जानकारी मिली होंगी। और आशा है की आप अपने दोस्तों में यह पोस्ट जरुर शेयर करेंगे, ताकि वह भी IFSC Code के बारे में जानकारी प्राप्त करके उसका उपयोग कर सके।