चेक क्या है? बैंक चेक के प्रकार | Types Of Cheque In Hindi

Rashmi Alone
0

आज चेक का उपयोग बहुत ज्यादा बढ़ रहा है। हम सब Cheque द्वारा ही किसी का पेमेंट करते है या पैसे निकालते है। मतलब चेक यह एक पेमेंट का ही सुरक्षित साधन है। चेक यह बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिया जाता है।

स्थान के आधार पर, मूल्य के आधार पर और गारंटी भुगतान के आधार पर चेकों का वर्गीकरण किया जाता है। तो आज हम इस पोस्ट में चेक क्या है? चेक के प्रकार, What is Cheque in hindi, Types of Cheque in hindi, इत्यादी के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।

types of cheque in hindi, cheque types in hindi, cheque ke prakar, how many types of cheque in hindi, type of cheque in hindi, चेक के प्रकार, check ke prakar, टाइप्स ऑफ़ चेक, चेक क्या है चेक के प्रकार, बैंक चेक के प्रकार, cheque in hindi, bearer cheque in hindi, pdc cheque meaning in hindi, post dated cheque in hindi, ante dated cheque in hindi, at par cheque meaning in hindi, yourself cheque meaning in hindi, order cheque in hindi, open cheque meaning in hindi, crossed cheque in hindi,

(toc)

What Is Cheque In Hindi - चेक क्या है?

यह चेक बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिया जानेवाला एक पेमेंट का साधन है, जिससे खाताधारक पैसे निकाल सकता है, जमा कर सकता है या किसी अगले व्यक्ति को चेक द्वारा भुगतान भी कर सकता है।

Types Of Cheques In Hindi - चेक के प्रकार

चेक का वर्गीकरण स्थान, मूल्य और गारंटी भुगतान के आधार पर किया जाता है, लेकिन चेक के मुख्य चार प्रकार होते है जैसे की:

  • Bearer Cheque
  • Crossed Cheque
  • Open Cheque
  • Order Cheque

Types of cheques in bank: बेयरर चेक, क्रॉस्ड चेक, ओपन चेक और आर्डर चेक, इन मुख्य बैंक चेक के प्रकारों की पूरी जानकारी निचे दी है:

1. Bearer Cheque - धारक चेक, बेयरर चेक की परिभाषा

बेयरर चेक को “धारक चेक” भी कहा जाता है। इस Cheque को अकाउंट होल्डर का कोई भी व्यक्ति या प्रतिनिधि बैंक में जाकर यह चेक clear कर सकता है। बैंक में यह चेक नकदीकरण के लिए दिया जाता है और इसके लिए किसी आइडेंटिटी की जरूरत भी नही पड़ती। इस चेक का उपयोग नकद लेनदेन के लिए किया जाता है।

2. Open Cheque - ओपन चेक, खुला चेक की जानकारी

Open Cheque वो चेक होता है, जिसे बैंक में देने पर काउंटर पर ही नकद रुपये मिल सकते है। ओपन चेक को धारण करने वाला व्यक्ति काउंटर पर जाकर, चेक दिखाकर पैसे ले सकता है और या तो अपने अकाउंट में पैसे को ट्रान्सफर कर सकता है। क्लीयरेंस के लिए आपको इंतज़ार करने की जरुरत नहीं है। या फिर वो व्यक्ति अपने चेक के पीछे हस्ताक्षर कर के किसी अन्य व्यक्ति को ऑथोराइस कर सकता है।

3. Crossed Cheque - क्रॉस्ड चेक की जानकारी

Cheque के ऊपरी भाग याने चेक के कॉर्नर पर समानांतर रेखाएं होती हैं ये क्रॉस्ड चेक की पहचान होती है। और इस प्रकार के चेक का भुगतान नकद में नहीं होता, जबकि इस प्रकार के चेक का भुगतान उस व्यक्ति के खाते में हस्तांतरित किया जाता है।

क्रॉस्ड चेक किसी विशेष संस्था या व्यक्ति के नाम से लिखा जाता है और ऊपर बायीं ओर दो समानांतर लाइनें खींच दी जाती हैं। जिनके बीच & CO., Account Payee या Not Negotiable लिखा जाता है, या फिर कभी कभी नहीं भी लिखा जाता है। इस चेक से नकद पैसे नहीं निकले जाते, ये पैसे सम्बंधित व्यक्ति या संस्था के खाते में जमा होते है।

4. Order Cheque - ऑर्डर चेक की जानकारी

Order Cheque प्रकार के चेक का पेमेंट आईडी नंबर और नामांकित व्यक्ति के हस्ताक्षर द्वारा किया जाता है। इस प्रकार के चेक जो किसी विशेष व्यक्ति या उसके आदेश के लिए Payable होता है, इसलिए इसे ऑर्डर चेक कहा जाता है।

इसमें ओपन चेक की तरह चेक से अपने अकाउंट में पैसे को ट्रान्सफर कर सकता है या चेक के पीछे हस्ताक्षर कर के किसी अन्य व्यक्ति को ऑथोराइज कर सकता है। ऑर्डर चेक में “Bearer” शब्द को काट दिया जाता है और उसके जगह पर “Order” शब्द लिखा जाता है।

चेक का वर्गीकरण - Classification Of Cheque In Hindi

चेक का वर्गीकरण स्थान, मूल्य और गारंटी भुगतान (Guarantee Payment) के आधार पर किया जाता है। इन सभी का विश्लेषण नीचे दिया है:

A. Guarantee Payment के आधार पर चेक का वर्गीकरण

1. Ante Dated Cheque (ADC) - Ante Dated Cheque In Hindi

पीछे की तारीख वाला चेक जिसे Ante dated Cheque कहा जाता है। यह चेक बैंक में जमा करने की तारीख से पहले का होता है। इस चेक को अंतिम तिथि से तीन महीने पूरे होने तक नकद किया जा सकता है।

2. Stale Cheque - काल बाधित चेक क्या है?

इसमें दी हुई तारीख के तीन महीने के भीतर हर चेक में छुटकारे का नियम है। यदि यह तारीख समाप्त हो जाती है, तो कॉल को बाधित चेक कहा जाता है जिसे बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है।

3. Self Cheque - सेल्फ चेक क्या है?

सेल्फ चेक वह है जो खाताधारक बैंक सीधे भुगतान के लिए प्रस्तुत करता है। इसमें आदाता के नाम के स्थान पर “Self” लिखा गया होता है।

4. Post dated Cheque (PDC) - पोस्ट डेटेड चेक क्या है?

Post Dated Cheque जिसे आगे की तारीख वाला चेक भी कहा जाता है। ये एक ऐसा क्रॉस किया हुआ बेयरर चेक होता जिसमें आगे की तारीख लिखी जाती है। इसका मतलब ये होता है की, इस चेक की पेमेंट उस तारीख या उसके बाद का हो सकता है।

B. स्थान के आधार पर चेक का वर्गीकरण, चेक के प्रकार

1. Local Cheque - स्थानीय चेक

अगर किसी एक शहर का चेक किसी दुसरे शहर की बैंक में ही क्लियर होता है तो उसे Local Cheque कहा जाता हैं। आप इस प्रकार के चेक को शहर से बाहर ले जाकर clear करते है तो उसके लिए अलग से पैसे देने पड़ते है।

2. Outstation Cheque - आउटस्टेशन चेक

दोस्तों आउटस्टेशन चेक वह होता है की, जिस स्थानीय चेक को आप शहर से बाहर ले जाकर क्लियर कराते है। आउटस्टेशन चेक को क्लियर करने के लिए बैंक कुछ फिक्स्ड चार्जेज जरुर लेती है।

3. At Par Cheque - एट पर चेक

एट पार चेक इस प्रकार के चेक की सबसे अच्छी और ख़ास बात यह है, कि बाहर के Bank Branch में इसे क्लियर करने के लिए किसी भी प्रकार का Additional charge या अतिरिक्त प्रभार नहीं लगता।

At par Cheque यह एक इस प्रकार का चेक होता है, जो पूरे देश में संबंधित बैंक की सभी ब्रांच में Acceptable होता है। इस चेक को क्लियर करने के लिए आपको कोई भी चार्जेज नही देना पड़ता।

C. मूल्य के आधार पर चेक का वर्गीकरण, चेक के प्रकार

1. Normal Value Cheques:

साधारण मूल्य वाले चेक: दोस्तों Normal Value Cheques वह चेक होते है, जो 1 लाख से कम मूल्य वाले चेक होते हैं।

2. High Value Cheques:

ऊँचे मूल्य वाले चेक: 1 लाख से ऊपर जो चेक होते है उसे High Value Cheques कहा जाता है।

3. Gift Cheques

उपहार चेक: दोस्तों उपहार चेक यह ऐसा चेक होता है जो अपने प्रियजनों को तोहफा, प्रोत्साहन, ईनाम इत्यादी स्वरूप में दिया जाता है| इसे ही Gift Cheques कहा जाता है।


ये भी पढ़े:
1. Bank Accounts नियम & Bank Accounts के प्रकार
2. MICR Code क्या होता है?
3. IFSC Code क्या होता है?
4. ATM Machine क्या है? ATM Machine के प्रकार


FAQs For Cheque In Hindi

1. चेक क्या होता है?

चेक यह बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिया जानेवाला एक पेमेंट का ही साधन है। जिससे खाताधारक पैसे निकाल सकता है या किसी अगले व्यक्ति का चेक द्वारा पेमेंट भी कर सकता है।

2. चेक के प्रकार कितने है?

चेक का वर्गीकरण स्थान, मूल्य और गारंटी भुगतान के आधार पर किया जाता है। लेकिन चेक मुख्यतः चार प्रकार के होते है जैसे की, Bearer cheque, Crossed cheque, Open cheque, Order cheque इत्यादी।

3. बेयरर चेक क्या होता है?

बेयरर चेक को “धारक चेक” भी कहा जाता है। इस चेक को अकाउंट होल्डर का कोई भी व्यक्ति या प्रतिनिधि बैंक में जाकर यह चेक क्लियर कर सकता है। बैंक में यह चेक नकदीकरण के लिए दिया जाता है और इसके लिए किसी आइडेंटिटी की जरूरत भी नही पड़ती। इस चेक का उपयोग नकद लेनदेन के लिए किया जाता है।

4. क्रॉस्ड चेक क्या होता है?

क्रॉस्ड चेक किसी विशेष संस्था या व्यक्ति के नाम से लिखा जाता है और ऊपर बायीं ओर दो समानांतर लाइनें खींच दी जाती हैं। जिनके बीच & CO., Account Payee या Not Negotiable लिखा जाता है, या फिर कभी कभी नहीं भी लिखा जाता है। इस चेक से नकद पैसे नहीं निकले जाते, ये पैसे सम्बंधित व्यक्ति या संस्था के खाते में जमा होते है।

5. पोस्ट डेटेड चेक क्या है?

Post dated Cheque जिसे आगे की तारीख वाला चेक भी कहा जाता है। ये एक ऐसा क्रॉस किया हुआ बेयरर चेक होता जिसमें आगे की तारीख लिखी जाती है। इसका मतलब ये होता है की, इस चेक की पेमेंट उस तारीख या उसके बाद का हो सकता है।


तो दोस्तों आशा करते है कीआपको, चेक क्या है? बैंक चेक के प्रकार - What is cheque in hindi, Types of cheque in hindi के बारे में और चेक का वर्गीकरण, Classification of check के बारे में बहुत कुछ जानकारी मिली होंगी, आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो हमें कमैंट्स करके बताये और अपने दोस्तों में शेअर करे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)