IOT (Internet of Things) तकनीकी का उपयोग आजकल कई उद्योगों में तेजी से बढ़ रहा है। यह तकनीक इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न उपकरणों और चीजों को आपस में जोड़ने का काम करती है, जिससे वे आपस में संवाद कर सकें। आईओटी तकनीक से स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी, और औद्योगिक ऑटोमेशन जैसी सुविधाएं संभव हो रही हैं। यह तकनीक डेटा संग्रहण, प्रक्रिया नियंत्रण और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाती है, जिससे उत्पादकता और दक्षता में सुधार होता है।
तो दोस्तों इस पोस्ट में हम IOT की पूरी जानकारी जानेंगे, जैसे की What is iot in hindi, IOT full form, Applications of iot in hindi, Examples, Definition, इत्यादी।
(toc)
IOT Full Form
इस IOT का फुल फॉर्म “Internet of Things” होता है, इसे ही शॉर्ट में IOT कहा जाता है।
What Is Internet Of Things In Hindi - आईओटी क्या है?
IOT याने Internet Of Things यह एक प्रकार का नेटवर्क है, जिसका उपयोग इंटरनेट के माध्यम से सभी डिवाइस और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आपस में कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
इंटरनेट ऑफ थिंग्स यह एक ऐसी संकल्पना है, जिसमे हम स्मार्ट चीजें जैसे की, Smartphone, smartwatches, Wearable Device, Smart Cities, Smart Home, इत्यादी चीजों को इंटरनेट से कनेक्ट करके Communication काम कर सकते है।
IOT से कनेक्ट किये गये सभी Smart Device से हम एक दुसरे से Data सेंड और रिसीव कर सकते है। सेंड किये गये इनफार्मेशन के आधार पर IOT Technology वर्क करती है।
हम दैनिक जीवन के उपयोग में आने वाले सभी तरह की स्मार्ट चीजों को आईओटी की मदद से On-Off Switch से कण्ट्रोल कर सकते है। दोस्तों सीधे शब्दों में कहे तो इंटरनेट ऑफ थिंग्स में इंटरनेट से जुड़े On-Off स्विच वाले किसी भी उपकरण का समावेश होता है।
IOT Definition In Hindi - इंटरनेट ऑफ थिंग्स की परिभाषा
Internet of Things याने IOT यह एक भौतिक वस्तुओं का नेटवर्क है, जो इंटरनेट पर अन्य उपकरणों और प्रणालियों के साथ डेटा को जोड़ने या आदान-प्रदान करने के उद्देश्य से सेंसर, सॉफ्टवेयर और अन्य तकनीकों के साथ एम्बेडेड हैं।
History Of IOT - आईओटी का इतिहास
Kevin Ashton इस साइंटिस्ट ने सबसे पहले सन 1999 में इस संकल्पना को “Internet of Things” यह नाम दिया था। इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स यह एक ऐसी नेटवर्क सिस्टम है, जो Internet Sensor के माध्यम से भौतिक दुनिया से कनेक्ट किया जा सकता है।
Applications Of IOT In Hindi
इंटरनेट ऑफ थिंग्स एप्लीकेशन में Smart device जैसे की Smart House, Smart Garden, Smart Kitchen Wearable devices और Health से रिलेटेड बहुत से उपकरण है, जो IOT के अंतर्गत आते है। तो दोस्तों हमने नीचे कुछ Internet of Things Applications के बारे में जानकारी दी है:
1. Wearable Technology
Wearable Technology में ऐसी चीजें आती है, जिसे हम पहन सकते है। जैसे की, Smart cloths, Smart watches, Smart shoes यह सभी उपकरण IOT के अंतर्गत आते है।
मार्किट में बहुत सी अलग अलग कंपनी की स्मार्ट घड़िया है, और ऐसी घडियों के बारे में आपने तो सुना और देखा भी होंगा। ऐसी Smart watches में Sensor लगे होते है, जिसके जरिये आप बहुत से काम आसानी से कर सकते है। जैसे की आप इससे कॉल लगा सकते है, ईमेल रिसीव या सेंड कर सकते है, वर्कआउट कर सकते है, और भी बहुतसे बाते इस आईओटी माध्यम से इन स्मार्ट घड़िया द्वारा कर सकते है।
इन Wearable Technology उपकरण की मदद से आप हेल्थ की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है। Smartwatches की तरह ही Smart cloths भी इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के अंतर्गत आते है, कुछ स्मार्ट कपड़े भी है, जो आपकी हेल्थ के बारे में आपको जानकारी देते है।
2. Smart Home
Internet of Things application में Smart home यह भी शामिल है। स्मार्ट होम में स्मार्ट-फ़ोन की मदद से घर के सारे Fans, lights, smart door, home appliances जो इंटरनेट से कनेक्टेड है उन्हें कण्ट्रोल किया जा सकता है। Smart House यह इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स का सबसे महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है।
अगर आप अपने घर का दरवाज़ा खुला छोड़कर ही बाहर चले गये, तो कुछ देर बाद आपका दरवाज़ा बंद हो जायेगा, और तो और मोबाइल के जरिये आपको इसकी इनफार्मेशन भी आपको मिल जाती है। लेकिन उस दरवाजे पर Sensor लगा होना चाहिए और इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के अंतर्गत और भी कई सारे Smart devices आते है, जो इंटरनेट से कनेक्ट करके आपको कम्यूनिकेट करते है। जैसे की स्मार्टअलार्म घड़ी, स्मार्ट किचन, स्मार्ट गार्डन, स्मार्ट ग्लासेज इत्यादी जो इंटरनेट से जुड़े जाते है।
Examples Of Internet of Things (IOT)
इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के जरिये कई प्रकार के Devices और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को इंटरनेट के माध्यम से एक साथ कनेक्ट किया जाता है। इनसे जुड़े IOT के Example याने इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स के कुछ उदाहरण नीचे दिए है:
1. IOT For Car
अगर आपकी कार में किसी प्रकार की खराबी आती है, तो आपको IOT की मदद से पता चलता है। आपकी कार इंटरनेट से कनेक्टेड रहे तब ही आपको इसका फ़ायदा होता है।
यदि आपकी कार इंटरनेट से कनेक्टेड होती है, तो वह कार सीधे Manufacture company को अपनी पूरी इनफार्मेशन या डाटा सेंड करती है। और फिर कंपनी आपके मोबाइल फ़ोन पर मैसेज द्वारा यह जानकारी देती है की, आपकी गाड़ी का यह पार्ट ख़राब है और उस पार्ट को ठीक करना है।
2. Smart Watch For IOT
स्मार्ट घडिया या Smart watch यह भी एक IOT का Example है। ऐसी स्मार्ट घडियों की मदद से आपको अपने हेल्थ, फिटनेस से रिलेटेड जानकारी प्राप्त कर सकते है। स्मार्ट घड़ी से कही भी E-mail सेंड कर सकते है और मोबाइल के जैसे उपयोग भी कर सकते है।
3. Smart Home Technology
आप अपने Smart Home को Internet of things के जरिये कंट्रोल कर सकते है। इसलिए आपको Home appliances को इंटरनेट से कनेक्ट करना होता है। जैसे की अगर आप किसी काम से घर के बाहर गये और काम होने के बाद घर आ रहे है और आपको ऐसा लगता की, घर आने के पहले ही आपके घर का AC ऑन हो जाये, तो आप IOT के जरिये AC को आप ऑन या ऑफ कर सकते है।
4. Industry में भी IOT
दोस्तों Industry में भी IOT का उपयोग बहुत बढ़ रहा है। यदि किसी इंडस्ट्री में कोई विदेशी मशीन में खराबी आती है, तो इसकी भी जानकारी आपको IOT से मिल जाती है और दूसरे देश में बैठे हुए इंजीनियर को पता चलता है की मशीन में क्या खराबी आई है।
यह भी पढ़े:
1. What Is Li-Fi Technology In Hindi
2. E Governance क्या है?
3. Zip File क्या है और कैसे बनाये?
FAQs For Internet Of Things In Hindi
1. आईओटी की आवश्यकता क्यों है?
इंटरनेट ऑफ थिंग्स(आईओटी) यह कई प्रकार के स्मार्ट उपकरणों की पेशकश के अलावा, व्यवसाय के लिए भी आवश्यक है, क्योकि यह हमें बेहतर ढंग से जीने और स्मार्ट काम करने में मदद करता है, साथ ही यह हमें कहीसे भी और किसी भी उपकरण को पूर्ण नियंत्रण करने की सुविधा प्रदान करता है।
2. इंटरनेट ऑफ थिंग्स में कौन से डिवाइस आते हैं?
इंटरनेट ऑफ थिंग्स याने iot में ऐसे बहुत से उपकरण आते है, जिसको इंटरनेट नेटवर्क द्वारा कनेंक्ट किया गया है या इंटरनेट नेटवर्क द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
3. आईओटी उपकरण के उदाहरण क्या हैं?
इंटरनेट ऑफ थिंग्स में कई प्रकार के उपकरण के उदाहरण देखे जा सकते है, जिन्हें नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सके, जैसे की स्मार्ट होम डिवाइस, स्मार्ट रेफ्रिजरेटर, स्मार्ट फायर अलार्म, स्मार्ट डोर लॉक, स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम, स्मार्ट मोबाइल, स्मार्टवॉच, स्मार्ट साइकिल, मेडिकल सेंसर, फिटनेस ट्रैकर, इत्यादी iot डिवाइस के कुछ उदाहरण हैं।
निष्कर्ष- Conclusion:
दोस्तों इस तरह से आप Internet of things याने IOT की मदद से किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपके उपकरण इंटरनेट से कनेक्ट होने चाहिए। आप इंटरनेट ऑफ थिंग्स की मदद से कई उपकरण को इंटरनेट से कनेक्ट करके Communication कर सकते है।
तो आशा करते है की, आपको Internet of Things (iot) के बारे में काफ़ी जानकारी मिली होंगी, जिसमे हमने What is iot technology, iot full form, applications of iot in hindi, Internet of things examples, Definition, What is iot in hindi, इत्यादी के बारे में जाना। तो दोस्तों कृपया हमें कॉमेंट्स करके बताये और अपने मित्रो में जरुर शेयर करे।