हम जानेंगे की kotak mahindra bank की जानकारी जैसे की कोटक महिंद्रा बैंक का इतिहास, kotak mahindra bank details in hindi, Kotak 811 Savings Account क्या होता है और कैसे ओपन करें, kotak net banking, kotak mobile banking, कस्टमर केयर नंबर, इन सबके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे।
(toc)
Kotak Mahindra Bank History In Hindi
कोटक महिंद्रा बैंक का इतिहास: 1985 में स्थापित किया गया कोटक महिंद्रा समूह यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित वित्तीय समूहों में से एक रहा है। Kotak Mahindra Finance Ltd को फरवरी 2003 में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग व्यवसाय को चलाने के लिए लाइसेंस दिया गया था।
KMFL - Kotak Mahindra Finance Ltd के बाद से इस स्वीकृति ने बैंकिंग इतिहास का निर्माण किया, जो भारत में पहली गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी है, जिसने खुद को बैंक में कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के रूप में परिवर्तित किया। आज भारत में यह सबसे प्रशंसित वित्तीय संस्थानों में से और सबसे तेजी से बढ़ते बैंक में से एक है।
kotak mahindra bank यह एक private bank है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। बाजार पूंजीकरण के मामले में यह बैंक अप्रैल 2019 तक भारत का दूसरा सबसे बड़ा निजी बैंक रहा है। इस बैंक की 1600 के उपर branches और 2500 के उपर ATM है।
कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाता खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?
How to apply for opening a savings account with Kotak Mahindra Bank?: kotak mahindra bank के साथ saving account open करने के लिए आवेदक bank की किसी भी शाखा में जाकर अपना खाता खोल सकता है, इसके लिए उन्हें नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना होंगा।
- Bank में जाकर आवेदक को एक application form भरना होंगा। ध्यान दें की, आवेदन की अस्वीकृति से बचने के लिए आवेदक को फॉर्म में रही सभी क्षेत्रों को भरना होगा।
- पूरा Form भरने के बाद आवेदक को आवश्यक कागज़ात के साथ Form चेक करना चाहिए।
- Form और Documents चेक करने के बाद ही फॉर्म कागज़ात के साथ Bank में Submit करने होंगे।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद Bank का कार्यकारी अधिकारी आपके फॉर्म और दस्तावेजों को Verify करेगा की, आपका नाम, पता इत्यादी आपके Form और डाक्यूमेंट्स के साथ मैच होता है की नही।
- एक बार verification process पूरी होने के बाद, खाताधारक को बैंक में बचत खाते की न्यूनतम शेष राशी को आवश्यकता के आधार पर प्रारंभिक जमा करना होगा। एक बार डिपॉजिट करने के बाद बैंक आपको पासबुक, डेबिट कार्ड और अन्य संबंधित दस्तावेज आपको सौंप देगा।
इस तरह से आप kotak mahindra bank में saving account open कर सकते है। यदि किसी को भी फॉर्म भरने में कुछ problem आती है, तो वह कोटक महिंद्रा बैंक के किसी भी कार्यकारी अधिकारी से संपर्क कर सकता है।
Documents required to open Kotak Mahindra Bank Account
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक कागज़ात: कोटक महिंद्रा बैंक में बचत खाता खोलने के लिए कोई भी व्यक्ति आवेदन करता है, तो उसे निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे।
- पहचान का प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र इत्यादी।
- पते का प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र इत्यादी।
- पैन कार्ड
- फॉर्म 16 (यदि पैन कार्ड नहीं रहा तो)
- Passport size के दो फ़ोटो
What Is Kotak 811 Savings Account In Hindi
कोटक 811 बचत खाता क्या है?: कोटक 811 यह एक डिजिटल zero balance savings account है, जो कोटक महिंद्रा बैंक के बचत खाते का एक प्रकार है। इसका मतलब है कि इसमे आपको न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने के लिए किसी प्रकार का जुर्माना नहीं देना होता है। और बिना किसी चिंता के अपनी अंतिम शेष राशी तक खर्च कर सकते है। वास्तव में, इसमे आपको एक औसत शेष राशि भी नहीं रखनी होती है। हालांकि, यदि आप एक संतुलन बनाए रखते हैं, तो आप अपनी बचत पर औसत ब्याज से अधिक कमा सकते हैं।
kotak 811 account opening: Kotak Mahindra Bank में आप कोटक 811 बचत खाता घर बैठे अपने मोबाइल से सिर्फ़ 5 मिनिट में खोल सकते है। इसके लिए केवल आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। यह खाता खुलवाना बहुत आसान और सुरक्षित होता है।
How To Open Kotak 811 Saving Account - कोटक 11 बचत खाता कैसे ओपन करें?
kotak 811 zero balance account opening online: कोटक 11 बचत खाता कैसे खोलना है इसके लिए नीचे दिए गये स्टेप को फॉलो करें।
- kotak 811 account open करने के लिए सबसे पहले अपने mobile में Kotak Mahindra Bank का mobile application download करने के बाद उसे open करें।
- app open करने के बाद आपको एक form दिखाई देगा, उसमे आपको get started now पर क्लिक करना है।
- उसके बाद अपने सामने एक नया पेज open होंगा उसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर डालना है। पूरा नाम और मोबाइल नंबर डालने के बाद continue पर click करना है।
- continue पर click करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आयेगा उसे डालकर enter करना होंगा।
- mobile number verify होने के बाद अपना आधार कार्ड पर का 12 अंकों का आधार नंबर डालकर फ़िर continue बटन पर click करना है।
- उसके बाद applicant को अपना Gender select करना है और अपनी date of birth भरके continue पर क्लिक करना होंगा।
- और उसके बाद में address भरके फ़िर continue बटन पर click करना है।
- उसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर, व्यवसाय, एनुअल इनकम इसकी जानकारी देने के बाद continue बटन पर click करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक new page open होंगा, जिसमे आपको Marital status, mother’s name, father’s name, Email ID भरना है और उसके बाद continue पर click करना है।
- और उसके बाद आपको अपना MPIN सेट करना होता है, MPIN सेट करने बाद continue पर click करना है।
- एक बात ध्यान दे की, आपको अपना MPIN याद रखना होंगा या फिर उसे कही पर लिखकर रखना होंगा, जिसका उपयोग करके आप कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल एप्लीकेशन में log in कर सकेंगे।
- continue पर क्लिक करने के बाद आपका इस तरह से आपका Kotak 811 Saving Account open हो जायेगा।
- Kotak 811 Saving Account खोलने के बाद आपके मोबाइल पर आपका अकाउंट नंबर, CRN नंबर, IFSC code और UPI ID दिखाई देगा। इसके बाद आप तुरंत ही इस खाते में online deposite कर सकते है। और साथ ही साथ online money transfer, mobile recharge, shopping जैसे काम कर सकते है।
Kotak Mahindra Bank Savings Account Interest Rate
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता ब्याज दर: बचत खाते के जमा पर ब्याज दरें भिन्न होती हैं और खाते के प्रकार के साथ भी interest rate अलग-अलग हो सकता हैं। आप बचत खाते पर प्रति वर्ष 3% से 6% तक ब्याज दर पा सकते हैं। बैंक द्वारा किसी भी समय ब्याज दरों में परिवर्तन किया जा सकता है। इसके लिए आप अपने आसपास के bank branch में जाकर interest rate के बारे में पूछताछ कर सकते है।
Kotak net banking - कोटक नेट बैंकिंग की जानकारी
kotak net banking online: कोटक नेट बैंकिंग के लिए आप online registration कर सकते है या कोटक महिंद्रा बैंक की शाखा में जाकर भी नेट बैंकिंग के लिए apply किया जाता है। एक बार आपका कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग ओपन होने पर आप उसका उपयोग कही से और कभी भी कर सकते है।
कोटक महिंद्रा नेट बैंकिंग का उपयोग कही से और कभी भी किया जा सकता है। kotak internet banking का उपयोग करने के लिए आपको पहले log in करना होंगा उसके बाद ही आप नेट बैंकिंग के जरिये money transfer कर सकते है, किसी भी वक्त अपने account की details को चेक कर सकते है, checkbook के लिए apply कर सकते है, bill pay करना, shopping या mobile recharge जैसे online काम आप घर बैठे या कही से भी आसानी से कर सकते है।
Safety Tips For Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक बचत खाता धारकों के लिए सुरक्षा युक्तियाँ: दोस्तों जब आप कभी भी कोटक महिंद्रा बैंक में या फ़िर किसी भी बैंक में अपना saving account open करते है तो आपको बहुत सावधानी बरतनी होती है। इसलिए आपको नीचे दी गयी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- जैसे की एक बार बैंक में खाता खोलने के बाद यह निश्चित करना चाहिए कि आपके खाते का पासवर्ड और पिन कभी भी email id, SMS या social media पर share ना हो। इस बात का आपको बहुत ध्यान रखना होता है।
- आप अपने बैंक स्टेटमेंट को नियमित रूप से चेक करते रहें और इस बात पर ध्यान दे की, कहीं कोई धोखाधड़ी की गतिविधि के मामले तो नहीं है।
- अपने बैंक खाते के डिटेल्स को online merchant वेबसाइटों पर सहेजने से बचें। जैसे ही आपने ऑनलाइन लेनदेन को पूरा किया है, तो तुरंत ही पेज को बंद कर दें और हमेशा याद रखें की उन्हीं वेबसाइटों का उपयोग करना है जो सुरक्षित हैं।
- अगर आपकी जानकारी के बिना कोई लेनदेन हुआ है, तो तुरंत बैंक से संपर्क करना चाहिए।
- यदि कभी आपका डेबिट कार्ड खो गया है या फ़िर चोरी हो गया है, तो उसे आपको अपने नेट बैंकिंग के जरिये तुरंत ब्लॉक कर देना चाहिए या बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करना चाहिए।
Kotak Mahindra bank Customer Care Number
कोटक महिंद्रा बैंक toll free number: ग्राहक bank संबंधित अपनी कोई शिकायत, डाउट या खाते के बारे में पूछताछ करना चाहते है, तो वह बैंक के 1860 266 2666 इस टोल-फ्री नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दूर कर सकते हैं।
See Also:
1. आईडीबीआई बैंक की जानकारी
2. Bank Accounts नियम & Bank Accounts के प्रकार
3. MICR Code क्या होता है?
4. IFSC Code क्या होता है?
5. ATM Machine क्या है? ATM Machine के प्रकार
6. Canara Bank की जानकारी
तो दोस्तों Kotak mahindra bank in hindi, kotak 811 saving account क्या है और कोटक 811 बचत कैसे open करना है इसकी काफ़ी जानकारी मिली होंगी, और उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी अगर यह पोस्ट पसंद आयी तो अपने दोस्तों में share करें और हमे comments करके ज़रूर बताये।